सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र में होने के बावजूद डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में स्थित लालटंग एवं चमकडांगी इलाके के लोग विकास कार्यों से काफी दूर हैं. पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है और यहां के लोगों को उम्मीद है कि एक बार बोर्ड गठन होने के बाद विकास कार्य शुरू हो जायेंगे.
पर्यटन को लेकर लालटंग व चमकडांगी का इलाका संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य के पर्यटन मंत्री यहां पर्यटन आधारित योजनाओं को चालू करें तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी. इधर पर्यटन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालटंग कथा चमकडांगी इलाके में होम स्टे कारोबार शुरू करने की योजना है. स्थानीय लोगों को इस योजना में शामिल किया जायेगा.
पंचायत चुनाव भले ही हो गयी हो, लेकिन पंचायत बोर्ड का अबतक गठन नहीं किया गया है. एक बार पंचायत बोर्ड का गठन हो जाने के बाद कई प्रकार की विकास योजनाओं की इस इलाके में शुरुआत होगी.
इस संबंध में एक नंबर ग्राम पंचायत की सदस्य कनिका शर्मा का कहना है कि पहले यहां पंचायत पर वाम मोर्चा का कब्जा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वाम मोर्चा के शासनकाल और बाद में भी इस इलाके में विकास के कार्य नहीं किये गये. राज्य में तृणमूल की सरकार आने के बाद भी वाम बोर्ड ने विकास कार्यों की पहल नहीं की. इस बार के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है. शीघ्र ही पंचायत बोर्ड गठन होने की उम्मीद है.उन्होंने आगे कहा कि अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में पंचायत बोर्ड गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
उसके बाद विकास कार्यों की योजना बनायी जायेंगी. राज्य सरकार तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव के सहयोग से विकास योजनाएं शुरू की जायेंगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड का गठन नहीं हुआ है, लेकिन वह अभी से इस इलाके की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक रिपोर्ट बना रही हैं. एक बार बोर्ड गठन हो जाए तो इन समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की पहल शुरू की जायेगी.
स्थानीय निवासी गौतम छेत्री का कहना है कि पूर्व वाम मोर्चा बोर्ड ने विकास का कोई भी काम नहीं किया. इसलिए इस बार यहां के लोगों ने तृणमूल उम्मीदवार को जीत दिलायी है.दूसरी ओर स्थानीय तृणमूल नेता सरेंजर शर्मा का कहना है कि यहां जो भी विकास काम हुआ है वह मंत्री गौतम देव के नेतृत्व में ही हुआ है. वर्ष 2012 में यहां लाइटिंग आदि करायी गयी. अब तृणमूल का पंचायत बोर्ड गठन होने वाला है. उसके बाद यहां विकास के काफी कार्य किये जायेंगे.