जलपाईगुड़ी :उत्तर बंगाल में नया पर्यटन केंद्र नहीं बल्कि पुराने केंद्रों का ही विकास किया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को तीस्ता पर्यटक आवास में जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के 15वें वार्षिक सभा में पर्यटन मंत्री गौतम देव संबोधित करते हुए कहीं. उन्होने इस दौरान पर्यटन के विकास में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला. मंत्री ने बताया कि विभाग के पास वर्तमान में कोई भी नये पर्यटन स्थल बनाने की योजना नहीं है.
कार्यक्रम में एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिलों में प्राचीन एतिहासिक स्थल है. इसके मरम्मत व रखरखाव की पहल की जा रही है. पर्यटन के जरिए कार्य संस्थानों के सृजन पर भी मंत्री ने जोर डाला.
कार्यक्रम में सैकत चटर्जी, राजेश सिंह, अब्दुल रज्जाक, सरकारी अधिवक्ता गौतम दास, प्रेस क्लब के सचिव व अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित थे. सभा में जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया. जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार जीवन कृष्ण राय को एकमुश्त दस हजार रुपए, मान पत्र व अन्य जरुरी सामान देकर सम्मानित किया गया. मंच पर उच्च माध्यमिक में राज्य में प्रथम स्थान पाने वाले ग्रंथन सेनगुप्ता को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया.
