17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता दर में उत्तर बंगाल में प्रथम रहा कालिम्पोंग, सुकन्या राई बनीं जिला टॉपर

कालिम्पोंग : अलग जिला बनने के बाद इस बार माध्यमिक परीक्षा में कालिम्पोंग का सफलता दर पूरे उत्तर बंगाल में प्रथम रहा, जबकि पूरे राज्य में जिले ने 8वां स्थान प्राप्त किया. अलग जिला गठन होने के बाद पहली बार माध्यमिक परीक्षा में कालिम्पोंग के उतीर्ण होने का प्रतिशत 86.95 फीसदी रहा. जिसमें लड़कियों ने […]

कालिम्पोंग : अलग जिला बनने के बाद इस बार माध्यमिक परीक्षा में कालिम्पोंग का सफलता दर पूरे उत्तर बंगाल में प्रथम रहा, जबकि पूरे राज्य में जिले ने 8वां स्थान प्राप्त किया. अलग जिला गठन होने के बाद पहली बार माध्यमिक परीक्षा में कालिम्पोंग के उतीर्ण होने का प्रतिशत 86.95 फीसदी रहा. जिसमें लड़कियों ने सर्वाधिक बाजी मारी.
कालिम्पोंग के तीन ब्लाकों में से कालिम्पोंग एक एवं दो तथा नगरपालिका के स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया. संत जॉर्ज स्कूल से माध्यमिक परीक्षा देने वाली सुकन्या राई 87.27 फीसदी अंक लाकर जिला टापर बनी, तो वहीं लड़को में कुमिदिनी विद्याश्रम के चंद्रमणि बस्नेत ने 84.57 फीसदी लाकर जिले में दूसरा व लड़कों में पहला स्थान प्राप्त किया.
इसके साथ ही जिले में तीसरा स्थान पाने वाली चन्द्रमाया हाई स्कूल के सृंजय अधिकारी ने 83.4 फीसदी अंक प्राप्त किया. वहीं कुमिदिनी के चोग्यल भूटिया ने 82.2 फीसदी अंक लाकर चौथा और संत जॉर्ज स्कूल की निधि गुप्ता ने 81.42 फीसदी अंक लाकर पांचवां स्थान हासिल किया. कालिम्पोंग में कुल 32 स्कूलों से इस बार 4029 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दिया था. कालिम्पोंग नगरपालिका क्षेत्र के स्कूलों में संत फिलोमिना का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. अनामिका छेत्री ने 80.7 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर किया.
वहीं एसयूएमआई स्कूल का उतीर्णता 99 फीसदी रहा. इस स्कूल के ही विद्यार्थी रिवाज राई ने 74.8 फीसदी लाकर स्कूल टापर रहा. वहीं गर्ल्स हाई स्कूल का पास प्रतिशत शत-प्रतिशत रहा. इस स्कूल के 146 विद्यार्थियों में से 16 ने प्रथम श्रेणी से पास किया. इस स्कूल की अमीषा गुरुंग ने 73.74 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. प्राणिमा बालिका विद्या मंदिर परिणाम भी बेहतर रहा. इस स्कूल की शिवानी गोले ने 66.8 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही. कुमोदिनी स्कूल का उतीर्णता 98.4 फीसदी रहा. इस स्कूल के 180 में से 7 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास किया. जुबली स्कूल, गिताब्लिंग हाई स्कूल का परिणाम भी सौ फीसदी रहा.
सरकारी हाई स्कूल की प्रेणा राई ने 61.42 फीसदी अंक लाकर स्कूल टापर रही. वहीं अलगाडा हायर सेकेंडरी स्कूल के पीटी रविदास ने 75.14 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे. पुदुंग के चन्द्रमाया हाई स्कूल के सृंजय अधिकारी ने 83.4 फीसदी लाकर स्कूल में टॉपर रहे. रम्बी, लोले सोमपु , शंकर हाई स्कूल, समथार हाई स्कूल, मंदोदरी हाई स्कूल, बरबोट हाई स्कूल, मनसांग हाई स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा. कालिम्पोंग खंड तीन के रोंगो हाई स्कूल, झोलुंग, गैरीबॉस स्कूल का परिणाम भी अच्छा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें