19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : सीएम के निर्देश से बनी बात, इंजीनियर ने इच्छामृत्यु की अपील वापस ली

परिवार के लोगों ने ली राहत की सांस जलपाईगुड़ी : बीमारी के कारण पड़ोसियों के व्यंग्य-वाण से बुरी तरह आहत होकर एक सिविल इंजीनियर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इच्छा-मृत्यु की अपील की थी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने के लिये पुलिस विभाग को निर्देश दिया. जिसके बाद इंजीनियर विद्युत […]

परिवार के लोगों ने ली राहत की सांस
जलपाईगुड़ी : बीमारी के कारण पड़ोसियों के व्यंग्य-वाण से बुरी तरह आहत होकर एक सिविल इंजीनियर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इच्छा-मृत्यु की अपील की थी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने के लिये पुलिस विभाग को निर्देश दिया.
जिसके बाद इंजीनियर विद्युत दासगुप्त ने अपना आवेदन वापस ले लिया . परिवार के लोग भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस कार्रवाई से खुश हैं. उन्होंने विद्युत दासगुप्त का इलाज कराने की मंशा जतायी है. परिवार ने इस कदम के लिये सीएम के प्रति आभार जताया है.
जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी शहर के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत पश्चिम केरानीपाड़ा निवासी विद्युत दासगुप्त पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की एक निर्माण संस्था में सहायक इंजीनियर के पद पर काम शुरु किया था. लेकिन 2011 में बीच में ही वह नौकरी छोड़कर चले आये.
परिवारवालों का कहना है कि वहां से आने के बाद वह परेशान थे. लेकिन फिलहाल वे स्वस्थ हैं. उन्हें ऐसा लगता था कि आसपास के लोग बीमारी पर फब्तियां कसते थे. उसके बाद एक स्थानीय मनो चिकित्सक से उनका उपचार कराया गया. लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी रही.
उसके बाद कुछ दिनों तक सिक्किम में भी काम करने के बाद वे वापस घर आ गये. फिलहाल वे सिलीगुड़ी के एक प्रतिष्ठान में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि पड़ोसियों के ताने उनको आज भी सुनने को मिल रहे हैं. इस हालात से निजात पाने के लिये उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखा.
लेकिन उससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने बीते 18 मार्च को सीधे सीएम के नवान्न स्थित कार्यालय को पत्र देकर अपनी समस्याएं बतायीं. पत्र में उन्होंने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग 24 घंटे उन पर फब्तियां कसते हैं.
लेकिन वह क्यों ऐसा करते हैं वह आज तक नहीं जान सके.इसीलिये वह और जिंदा रहना नहीं चाहते. उन्होंने इसी के चलते सीएम से इच्छा-मृत्यु का आवेदन किया है. उसके बाद ही सीएम ने कार्रवाई करते हुए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिया.
उसके बाद ही कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम विद्युत दासगुप्त के निवास पर गई और उनके परिवारवालों से बात की. उसके बाद अलग से विद्युत से बात की. साथ ही जरूरी कदम उठाने का आश्वासन भी दिया. पुलसि अधिकारियों से बात कर विद्युत आश्वस्त हो गये और उन्होंने इच्छा-मृत्यु के आवेदन को वापस ले लिया.
इस घटना से आश्वस्त विद्युत के बड़े भाई प्रद्युत दासगुप्त ने कहा कि उनका पड़ोसियों के प्रति कोई शिकायत नहीं है. उनकी चिंता विद्युत के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर है. इलाज कराने के लिये कहने पर विद्युत कहते हैं कि उन्हें कोई मानिसक रोग नहीं है. उनका इलाज कराना ही परिवार की प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें