पर्यटकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा
राज्य सरकार बनायेगी नयी पर्यटन नीति
गंगतोक. सिक्किम सरकार ने जल्द ही पर्यटन पर अपनी नीति बनाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन विभाग के सचिव सीपी ढकाल ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून के कैबिनेट बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जयेगा. वही उन्होंने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सिक्किम के कुछ चर्चित पर्यटन इलाकों में विदेशी पर्यटकों को जाने से निषेधाज्ञा हटाने की जनाकारी दी.
राजधानी स्थित पर्यटन सूचना केंद्र में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सचिव ढकाल ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अब राज्य में विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी वृद्धि होगी. उन्होंने उत्तर सिक्किम के गुरुदोंगमार, ग्रीन लेक, कंचनजंघा राष्ट्रीय पार्क, शिवमंदिर इलाकों में विदेशी पर्यटकों के भ्रमण पर लगाये गये प्रतिबंध हटा लिये गए हैं. परंतु पूर्व सिक्किम के नाथुला भ्रमण पर प्रतिबंध अभी तक यथावत है.
दूसरी ओर बढ़ते पर्यटकों के साथ ही विभिन्न प्रकार की परेशानियों के उजागर होने की बात भी ढकाल ने कही. उन्होंने कहा कि वाहन चालक पर्यटकों से मनमाना किराया ले रहे हैं. होटल संचालकों द्वारा भी बेहतर सेवा मुहैया नहीं करायी जा रही है. ट्रैवल एजेंटों को भी सही व्यस्था करने में नाकाम होने की शिकायत पर्यटकों से मिल रही है.
उन्होंने उक्त विषय को लेकर संबंधित विभाग और पर्यटन स्टॉक होल्डरों के साथ एक बैठक की. उन्होंने कहा कि होटल संचालकों के विरूद्ध कार्रवायी करने की जिम्मेदारी गंगतोक नगर निगम की है. निगम को इस पर सक्रिय भूमिका अदा करना होगा. उन्होंने दीर्घकाल के पर्यटन के लिए सब को अपनी जिम्मेदारी निर्वाह करने का आह्वान किया.
वहीं उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया कि सिक्किम के ही टूर एंड ट्रेवल एजेंटों से बुकिंग करें. जिससे कोई परेशानी होती है तो इसपर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. वहीं नाथुला भ्रमण के लिए परमिट कोटा बढाने की पहल की जा रही है. अभी प्रतिदिन 75 वाहनों को परमिट दी जाती है. विभाग ने 30 परमिट और बढाने की मांग सेना से की है.