Advertisement
जीटीए चुनाव के लिए माहौल बनाना होगा : क्रामाकपा
दार्जिलिंग : राज्य सरकार अगर जीटीए चुनाव कराना चाहती है तो पहाड़ में चुनावी महौल तैयार करना होगा. उक्त बातें क्रामाकपा के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आरबी राई ने शनिवार को कही. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री राई ने कहा कि पिछले काफी दिनों से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में […]
दार्जिलिंग : राज्य सरकार अगर जीटीए चुनाव कराना चाहती है तो पहाड़ में चुनावी महौल तैयार करना होगा. उक्त बातें क्रामाकपा के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आरबी राई ने शनिवार को कही. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री राई ने कहा कि पिछले काफी दिनों से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जीटीए चुनाव की चर्चाएं हो रही है.
चुनाव होना अच्छी बात है, परन्तु सरकार को घोषणा करने से पहले महौल बनाने होंगे. पहाड़ में गणतंत्र नहीं है.सरकार ने पहाड़ में शांति व्यवस्था रहने का जितना भी दावा करे, लेकिन असल में पहाड़ की स्थित ठीक नहीं है. सरकार ने पहाड़ में चुनावी महौल बनाकर गणतंत्र की स्थापना करें तो जीटीए चुनाव में क्रामाकपा अवश्य भाग लेगी.
एक प्रश्न के जवाब में श्री राई ने कहा कि जीटीए चुनाव में क्रामाकपा गोर्खालैंड को चुनावी मुद्दा बनाकर रणभूमि में उतरेगी. जरूरत पड़ने पर गोर्खालैंड सभी पक्षधर नेताओं को साथ लेकर क्रामाकपा चुनाव मैदान में उतरने की पहल करेगी. लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अध्यक्ष राई ने कहा कि भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है, इसलिए 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्रामाकपा भाजपा के विरोध में खड़ा होगी.
भाजपा के खिलाफ एकबद्ध होने में तृणमूल कांग्रेस अहम भूमिका निभा रही है, लेकिन दार्जिलिंग के संदर्भ में क्रामाकपा तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ा नहीं होगा. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस गोर्खालैंड विरोधी है. बातचीत के दौरान राई ने यह भी कहा कि दार्जिलिंग की जनता ने भाजपा को दो बार सांसद बनाया. लेकिन जब दार्जिलिंग की जनता पर समस्याओं का पहाड़ गिरा तो केन्द्र की भाजपा सरकार खामोश रही.
यहां तक कि दार्जिलिंग के भाजपा सांसद भी चुप रहे. एक बार भी दार्जिलिंग नहीं आये और न ही लोगों की समस्याओं का निदान किया. लोकसभा चुनाव में जितने भी गोर्खालैंड समर्थक हैं, उन सभी को एक करने का प्रयास किया जायेगा. यदि कोई भी राष्ट्रीय दल गोर्खालैंड की मांग का समर्थन करती है तो क्रामाकपा उसके समर्थन पर विचार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement