30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में राष्ट्रीय नाई महासभा की नयी कमेटी गठित

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला नरसुंदर समिति की जिला मुख्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की नयी जिला कमेटी गठित कर ली गयी है. भोला ठाकुर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मनोनित) आजाद गांधी ने मोबाइल फोन के जरिये ही सभा को संबोधित किया और […]

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला नरसुंदर समिति की जिला मुख्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की नयी जिला कमेटी गठित कर ली गयी है. भोला ठाकुर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मनोनित) आजाद गांधी ने मोबाइल फोन के जरिये ही सभा को संबोधित किया और नयी कमेटी को शुभकामानाएं देकर सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया. सभा के दौरान ही सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी गठित कर ली गयी.
अध्यक्ष गोविंद कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, सतीश ठाकुर, दशरथ ठाकुर, योगेंद्र प्रसाद ठाकुर व राजेश्वर ठाकुर, महासचिव रामविलास ठाकुर व डॉ केदारनाथ ठाकुर, सचिव झंटू सरकार, विनोद ठाकुर, बब्बन ठाकुर, गौरी ठाकुर, विकास ठाकुर व मनोज ठाकुर के अलावा कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी वृजमोहन ठाकुर को सौंपी गयी है. गोविंद ठाकुर ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद की जो अहम जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है.
उस जिम्मेदारी को वह सबों को साथ लेकर और सबों के विश्वास के साथ निर्वाह करेंगे. उन्होंने कहा कि महासभा का मुख्य उद्देश्य नाई समाज को सांगठनिक रुप से और मजबूत बनाना है. साथ ही पूरे समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से और विकास करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें