Advertisement
बागडोगरा : विभिन्न पार्टी के नेता तृणमूल में शामिल
बागडोगरा : भाजपा, केपीपी एवं कांग्रेस के नेता कर्मियों ने पार्टी छोड़ दी और तृणमूल में शामिल हो गये. बुधवार को आठारोखाई इलाके के टनेलमोड़ पर एक कार्यक्रम में तृणमूल नेता कृष्ण पाल, काजल घोष, दुर्लभ चक्रवर्ती आदि ने इनलोगों का पार्टी में स्वागत किया. दुर्लभ चक्रवर्ती ने बताया कि भाजपा के आठारोखाई अंचल अध्यक्ष […]
बागडोगरा : भाजपा, केपीपी एवं कांग्रेस के नेता कर्मियों ने पार्टी छोड़ दी और तृणमूल में शामिल हो गये. बुधवार को आठारोखाई इलाके के टनेलमोड़ पर एक कार्यक्रम में तृणमूल नेता कृष्ण पाल, काजल घोष, दुर्लभ चक्रवर्ती आदि ने इनलोगों का पार्टी में स्वागत किया. दुर्लभ चक्रवर्ती ने बताया कि भाजपा के आठारोखाई अंचल अध्यक्ष विष्णुपद राय, केपीपी के दार्जिलिंग जिला उपाध्यक्ष अमृत सिंह, भाजपा के अंचल पर्यवेक्षक मलीनचंद्र राय तृणमूल में शामिल हुए है.
इसबीच, पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत पर बुधवार को गोंसाइपुर अंचल तृणमूल की ओर से रानीडांगा इलाके में विजय रैली निकाली गयी. रैली में नक्सलबाड़ी 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद घोष, गोंसाइपुर अंचल अध्यक्ष अमृत लाल सरकार, युवा नेता राजीव विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement