मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत लाटागुड़ी ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया. ग्राम पंचायत की कुल 10 सीटों में से 8 पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है. इस अभूतपूर्व कामयाबी को लेकर रविवार को तृणमूल के नेताओं और समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. दल के विजयी प्रतिनिधियों ने कहा है कि इस बार उनकी एकमात्र प्राथमिकता लाटागुड़ी का विकास होगी.
सन् 1998 में तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद लंबे समय तक लाटागुड़ी ग्राम पंचायत को दखल करने में तृणमूल कांग्रेस कामयाब नहीं हुई थी. यहां तक कि 2011 के परिवर्तन लहर के बाद 2013 में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान भी तृणमूल कांग्रेस लाटागुड़ी ग्राम पंचायत पर अपना दबदबा कायम नहीं कर सकी. 2013 के चुनाव में इस ग्राम पंचायत की मात्र तीन सीटों पर तृणमूल को जीत मिली थी.
हालांकि बाद में सीपीआइ की एक और सीपीएम और आरएसपी के दो-दो सदस्यों को पार्टी अपने में शामिल करने में सफल रही. इसी तरीके से तृणमूल का ग्राम पंचायत पर कब्जा हुआ. लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव अपनी पूरी ताकत झोंकने पर उसे भारी सफलता मिली है. इस बार के चुनाव परिणाम में ग्राम पंचायत की 8 सीटों के अलावा पंचायत समिति की दो सीटें भी तृणमूल के खाते में गई है.
इनके अलावा जिला परिषद सीट के लिए तृणमूल प्रत्याशी दुलाल देवनाथ भी भारी मतों से विजयी हुए हैं. लाटागुड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रत्याशी जगबंधु सेन इस बार भी विजयी रहे हैं. ग्राम पंचायत के प्रधान के रूप में वही प्रबल दावेदार हैं.
लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के संभावित प्रधान जगबंधु सेन ने बताया कि लाटागुड़ी ग्राम पंचायत पर पहले भी गठबंधन के स्तर पर हमलोगों का बोर्ड था. उस दौरान हमलोगों ने इलाके में सड़क, निकासी व्यवस्था और पेयजल की समस्याओं का काफी हद तक समाधान किया है. हालांकि अभी भी बहुत जगहों पर पेयजल का संकट है. इनके अलावा स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख मांग डंपिंग ग्राउंड की है. नये बोर्ड के गठन के बाद इन समस्याओं के समाधान की तरफ कदम बढ़ाये जायेंगे.
