Advertisement
तृणमूल कांग्रेस ने दबायी गोर्खाओं की आवाज, पंचायत में तृणमूल को नहीं दें वोट : क्रामाकपा
दार्जिलिंग : क्रामाकपा ने 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नहीं देने का आह्वान किया है. विदित हो कि दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. इस चुनाव में तृणमूल को वोट नहीं देने का आह्वान क्रामाकपा […]
दार्जिलिंग : क्रामाकपा ने 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नहीं देने का आह्वान किया है. विदित हो कि दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. इस चुनाव में तृणमूल को वोट नहीं देने का आह्वान क्रामाकपा ने किया है.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्रामाकपा प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोर्खालैंड विरोधी पार्टी है. इसलिए तरार्ई-डुवार्स के लोग तृणमूल उम्मीदर का समर्थन नहीं करें. पिछले साल गोर्खाओ ने भारतीय संविधान के तहत अलग राज्य गोर्खालैंड गठन को लेकर आवाज उठाया था, लेकिन गोर्खाओ के आवाज को दबाने के लिये राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने ऐसा क्या हथकंडा अपनाया जिसमें 13 आन्दोलनकारी शहीद हो गये.
निर्दोष आन्दोलनकारियों को जेल में क्यों बन्द कर दिया है. जिसमें आज भी निर्दोष आन्दोलनकारी जेल में है. इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किसी भी सूरत में न करें. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय गोर्खाओं के संवैधानिक मांग को दबाने के लिए 1950 के कागज को खोज रही है.
बातचीत के क्रम में क्रामाकपा प्रवक्ता छेत्री ने कहा कि बंगाल में गणतंत्र नही है. विपक्षियों को जनसभा, रैली करने की अनुमति नही दी जाती है. इन विषयों को लेकर आगामी 14 मई को होने वाले मतदान में तृणमूल कांग्रेस को वोट नही देने की आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement