19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ‘कन्याश्री’ को तृंका ने चुनाव मैदान में उतारा

कन्याश्री योजना का लाभ पानेवाली दो कॉलेज छात्राओं को तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में मॉडल प्रत्याशी के रूप में उतारा है. सुबह कॉलेज और रात को प्राइवेट ट्यूशन के बीच समय निकाल कर दोनों कॉलेज छात्राएं जमकर प्रचार कर रही हैं. दोनों लोगों को यह समझा रही हैं कि ममता सरकार की कन्याश्री योजना […]

कन्याश्री योजना का लाभ पानेवाली दो कॉलेज छात्राओं को तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में मॉडल प्रत्याशी के रूप में उतारा है. सुबह कॉलेज और रात को प्राइवेट ट्यूशन के बीच समय निकाल कर दोनों कॉलेज छात्राएं जमकर प्रचार कर रही हैं.
दोनों लोगों को यह समझा रही हैं कि ममता सरकार की कन्याश्री योजना छात्राओं की पढ़ाई में कितनी उपयोगी है. दोनों ही प्रत्याशियों को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. गाजोल एक नंबर ग्राम पंचायत की 11 नंबर सीट (हरिदास इलाका) से बासंती बर्मन (21) तृणमूल प्रत्याशी हैं.
वह गाजोल कॉलेज में कला विभाग में तृतीय वर्ष की छात्रा है. 10 महीने पहले उसकी शादी हुई है. पति पंकज विश्वास पेशे से व्यवसायी हैं. पुत्रवधू के चुनाव लड़ने पर उसके सास-ससुर को भी कोई आपत्ति नहीं है. दूसरी तरफ गाजोल दो नंबर ग्राम पंचायत की छह नंबर सीट (छिलिमपुर इलाका) से उन्नति विश्वास (20) को तृणमूल ने प्रत्याशी बनाया है. घर की इकलौती बेटी उन्नति गाजोल कॉलेज में बांग्ला ऑनर्स की दूसरे वर्ष की छात्रा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें