Advertisement
सिलीगुड़ी : चिकित्सक पर हमला के आरोपी के भाई ने फंसाने का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी : अस्पताल में बिल चुकाने को लेकर पिछले बुधवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम इलाके में स्थित एक गैर सरकारी नर्सिंग होम रणक्षेत्र में तबदील हो गया था. उस नार्सिंग होम के चिकित्सक डॉ सुबल दत्ता को मार भी खानी पड़ी थी.जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने आरोपी बिप्लव चौधरी को गिरफ्तार भी […]
सिलीगुड़ी : अस्पताल में बिल चुकाने को लेकर पिछले बुधवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम इलाके में स्थित एक गैर सरकारी नर्सिंग होम रणक्षेत्र में तबदील हो गया था. उस नार्सिंग होम के चिकित्सक डॉ सुबल दत्ता को मार भी खानी पड़ी थी.जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने आरोपी बिप्लव चौधरी को गिरफ्तार भी किया.
इसबीच मंगलवार को सिलीगुड़ी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बिप्लव के भाई सजल चौधरी ने भाई को फंसाने का आरोप लगाया .उसने कहा कि उसका भाई रोगी के परिजनों की मदद के लिए वहां गया था. वह जब रोगी के परिजनों के साथ डॉक्टर सुबल दत्ता के चेंबर में गया तो उसे देखते ही डॉक्टर भड़क उठे तथा उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट की.इसको लेकर सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी.लेकिन पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है. श्री चौधरी ने अपने भाई के लिए उचित न्याय की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने अनशन की भी धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement