Advertisement
शहर में पुलिस की गांधीगीरी
सिलीगुड़ी : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक अलग रास्ता खोज निकाला है. जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस लोगों पर जुर्माना नहीं लगा रही है. बल्कि उन्हें फूल देकर तथा मुंह मीठा करवा कर उनकी गलती का एहसास करा रही है. सोमवार को भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड […]
सिलीगुड़ी : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक अलग रास्ता खोज निकाला है. जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस लोगों पर जुर्माना नहीं लगा रही है. बल्कि उन्हें फूल देकर तथा मुंह मीठा करवा कर उनकी गलती का एहसास करा रही है.
सोमवार को भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड की ओर से सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट इलाके में 29वां ट्राफिक सुरक्षा सप्ताह का पालन किया गया. इसी दौरान ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के प्रति पुलिस गांधीगीरी दिखाती नजर आयी. पुलिस अधिकारी तथा केंद्रीय विद्यालय सेवक रोड के विद्यार्थियों ने मिलकर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले, जेबरा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने वाले, ट्रैफिक सिग्नल को ना मानने वाले तथा बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों को फूल देकर व मुंह मीठा करवा कर ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया. इसके साथ ही उन छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक के नियम का उल्लंघन करने वालों के हाथों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का एक लीफलेट भी पकड़ाया. अगले एक सप्ताह तक शहर तथा उसके आसपास के इलाकों में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की पहल पर ट्राफिक सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जाएगा तथा लोगों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा.इसके साथ ही सोमवार को सिलीगुड़ी में पुलिस द्वार और भी कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा का पालन किया गया. जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement