19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े घर-आंगन में घूम रहा है तेंदुआ

मयनागुड़ी : दिन दहाड़े घर के आंगन में तेंदुआ. एक के बाद एक घरों से मवेशी गायब हो रहे है. शाम होते ही माल ब्लॉक के मौलानी दक्षिण झाड़माटियाली इलाका वासी घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया है.जानकारी मिली है कि कुछ […]

मयनागुड़ी : दिन दहाड़े घर के आंगन में तेंदुआ. एक के बाद एक घरों से मवेशी गायब हो रहे है. शाम होते ही माल ब्लॉक के मौलानी दक्षिण झाड़माटियाली इलाका वासी घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया है.जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से गांव से एक के बाद एक मवेशी गायब हो रहे हैं. मैदान में चरने के दौरान भी मवेशी गायब हो रहे है. पहले तो ग्रामीणों को चोरी का शक हुआ. लेकिन तीन चार दिन पहले चाय बागान के पास मैदान में एक बछड़े को क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया. वहीं आसपास तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले. इससे लोग समझ गए कि यह काम तेंदुए का है.
शुक्रवार सुबह 11 बजे स्थानीय निवासी रजबाला राय ने अपने आंगन में तेंदुआ खड़ा देखा. वह चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने से आसपास से लोग वहां आ गये. इसके बाद से लगातार इलाके में तेंदुआ घूमता रहा. लोग आतंकित होकर घरों में दुबक गये हैं. स्थानीय निवर्तमान पंचायत सदस्य वसंत कुमार राय ने बताया कि तेंदुए के आतंक से लोग शाम होते ही घरों में घुस जाते हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए सोमवार सबुह वन विभाग के रामसाइ रेंज के वनकर्मियों ने इलाके में पिंजरा लगाया. लेकिन जबतक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तबतक गांव में आतंक कायम रहेगा. दूसरी ओर मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाइ इलाके के पानबाड़ी अस्पताल पाड़ा में भी तेंदुए का आतंक फैला हुआ है. सोमवार को वहां भी पिंजरा लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें