हाल में ही राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय परिसर में एकेडमी बनाने की मंजूरी दी है. करीब एक महीना पहले ही शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवश्यक जमीन मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है.
विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकेडमी बनाने के लिए एनसीसी ने 10 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि विश्वविद्यालय ने एनसीसी अधिकारियों को 5 एकड़ जमीन दिखायी है. जमीन निर्धारण के लिए उत्तरबंग विश्वविद्यालय के वीसी ने तीन सदस्यों की एक कमिटी का भी गठन किया है. जमीन विश्वविद्यालय के नाम पर ही रहेगी. एकेडमी बनाने व संचालन की जिम्मेदारी एनसीसी की होगी.
