30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को कुप्रस्ताव देने का मामला, लंबी छुट्टी पर भेजे गये आरोपी प्रोफेसर रायचौधरी

सिलीगुड़ी : छात्राओं को कुप्रस्ताव देने वाले उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अध्यापक को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. उनके खिलाफ तीन महीने पहले गठित जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट वाइस चांसलर को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन वाइस चांसलर सुबीरेश भट्टाचार्य ने […]

सिलीगुड़ी : छात्राओं को कुप्रस्ताव देने वाले उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अध्यापक को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. उनके खिलाफ तीन महीने पहले गठित जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट वाइस चांसलर को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन वाइस चांसलर सुबीरेश भट्टाचार्य ने दिया है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के अस्थायी अध्यापक दिलीप रायचौधरी पर छात्राओं को कुप्रस्ताव देने के साथ यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगा है. विभाग की छात्राओं का आरोप है कि अधिक नं‍बर देने का प्रलोभन देकर शिक्षक स्वयं कुप्रस्ताव दिया करते थे.
यहां तक कि विरोध करने वाली छात्राओं को दिखाकर नंबर कम दिया जाता था. छात्राओं का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी आजतक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इधर,विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब तीन महीने पहले विभाग की छात्राओं ने तत्कालीन वाइस चांसलर सोमनाथ घोष से शिकायत की थी.
दिलीप रायचौधरी की हरकतों से परेशान एक छात्रा ने निजी रूप से भी शिकायत की थी. उसके बाद एक कमेटी गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. हालांकि तीन महीने बाद भी कमेटी ने जांच की रिपोर्ट नहीं सौंपी. उसके बाद पिछले कुछ दिनों से कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्राओं ने आरोपी अध्यापक दिलीप रायचौधरी के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है.
उन्हें पिछले कई दिनों से विभाग में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया था. कंप्यूटर साइंस की छात्राओं के पक्ष में दूसरे विद्यार्थी भी आये. हालांकि अध्यापक दिलीप रायचौधरी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जतायी है.
इस संबंध में वाइस चांसलर सुबीरेश भट्टाचार्य ने कहा कि अध्यापक दिलीप रायचौधरी को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है. जांच कमिटी ने भी रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि उन्होंने अभी तक रिपोर्ट को देखा नहीं है. जांच कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद ही वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर पायेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें