Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में गतिरोध बरकरार, नहीं हुई कोई बैठक
गत 11 महीने से अशांत है कॉलेज जलपाईगुड़ी : छात्र आंदोलन को लेकर पिछले 11 रोज से जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में गतिरोध बना हुआ है. इसको लेकर कॉलेज के छात्र समाज के साथ अध्यापक और प्रबंधन पशोपेश में हैं. वहीं, सोमवार को मसले के हल के लिये कथित तौर पर जिलाधिकारी ने सर्किट हाऊस […]
गत 11 महीने से अशांत है कॉलेज
जलपाईगुड़ी : छात्र आंदोलन को लेकर पिछले 11 रोज से जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में गतिरोध बना हुआ है. इसको लेकर कॉलेज के छात्र समाज के साथ अध्यापक और प्रबंधन पशोपेश में हैं. वहीं, सोमवार को मसले के हल के लिये कथित तौर पर जिलाधिकारी ने सर्किट हाऊस में बैठक बुलायी थी.
लेकिन आज जिलाधिकारी शिल्पा गौरी सरिया ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई बैठक नहीं बुलायी है. वहीं, छात्र प्रतिनिधि ने भी बताया कि बैठक को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना सूत्र ने बताया था कि सोमवार की दोपहर 2 : 30 बजे बैठक बुलायी गयी है. इससे उम्मीद बन रही थी कि हड़ताल खत्म हो जायेगी. लेकिन उस उम्मीद पर पानी फिर गया.
जिलाधिकारी ने शहर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम से इतर बताया कि उन्होंने किसी तरह की बैठक नहीं बुलायी थी. वहीं, आंदोलनकारी छात्र रौनक नायक ने बताया कि उन्हें किसी बैठक की कोई सूचना नहीं है. इस संबंध में पत्र मिलने पर वह अवश्य शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को कॉलेज कैम्पस से मौन जुलूस निकाला जायेगा. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ राय ने बताया कि मसले के हल के लिये वे प्रशासन और पुलिस के साथ सलाहकर बैठक के जरिये प्रयास कर रहे हैं. जिला के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि वे भी कोशिश कर रहे हैं ताकि गतिरोध दूर करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement