Advertisement
सिलीगुड़ी : गणगौर विसर्जन की तैयारी अंतिम चरण में
खालपाड़ा के गांधी मैदान में पहली बार होगा विसर्जन ‘मुस्कान’ द्वारा महानंदा नदी में विसर्जन की तैयारी राजस्थानी लोक नृत्य-संगीत और संस्कृति की दिखेगी झलक सिलीगुड़ी. होली से शुरु हुआ गणगौर उत्सव का कल यानी मंगलवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ समापन होगा. मारवाड़ी समुदाय की विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जानेवाला इस गणगौर के विसर्जन […]
खालपाड़ा के गांधी मैदान में पहली बार होगा विसर्जन
‘मुस्कान’ द्वारा महानंदा नदी में विसर्जन की तैयारी
राजस्थानी लोक नृत्य-संगीत और संस्कृति की दिखेगी झलक
सिलीगुड़ी. होली से शुरु हुआ गणगौर उत्सव का कल यानी मंगलवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ समापन होगा. मारवाड़ी समुदाय की विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जानेवाला इस गणगौर के विसर्जन की तैयारी अब प्राय: अंतिम चरण में है.
इस बार पहली बार सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल व वार्ड कमेटी की तत्परता से खालपाड़ा के गांधी मैदान में ही गणगौर विसर्जन का पूरा इंतजाम किया गया है.
वहीं, मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की महिला विंग ‘मुस्कान’ ने भी हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर के ह्रदय स्थल से बहनेवाली महानंदा नदी के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर विसर्जन की पूरी तैयारी की है. कल दोपहर को तकरीबन तीन बजे के बाद मारवाड़ी समुदाय की विवाहित महिलायें राजस्थानी रंग-रुप-वेश-भूषा से सुसज्जित होकर गणगौर विसर्जन करेंगी.
महानंदा में मुस्कान का विसर्जन सेवा शिविर
महानंदा नदी के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर मायुम की ‘मुस्कान’ शाखा ने इस बार भी गणगौर विसर्जन सेवा शिविर का इंतजाम किया है.
मुस्कान की अध्यक्ष शिप्रा गर्ग ने बताया कि कल दोपहर तीन बजे से गणगौर विसर्जन का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होगा. श्रीमती गर्ग का कहना है कि लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का विशेष त्योहार गणगौर विसर्जन को लेकर हर वर्ष की तरह इसबार भी सेवा शिविर का आयोजन किया गया है. गणगौर पूजने वाली महिलाओं को किसी तरह की दिक्कतें न हों इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
इसके तहत पेयजल व्यवस्था, घाट की साफ-सफाई, सूचना-प्रसारण, सुरक्षा आदि का पूरा इंतजाम किया गया है. शिविर को सफल बनाने के लिए सचिव शालिनी मित्रुका, कोषाध्यक्ष अंबिका देवी अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष आर बिंदु अग्रवाल, उपाध्यक्ष ममता चंगौइवाला, नीलम बंसल, अनिता बंसल, संयुक्त सचिव रिचा केडिया, रचिता सर्राफ, किरण मालपानी, संगीता अग्रवाल, अन्नु मारोदिया, अर्चना चंगौइवाला समेत सभी सदस्याएं कड़ी मेहनत कर रही हैं.
स्थानीय खालपाड़ा के गांधी मैदान में गणगौर विसर्जन की वार्ड कमेटी की ओर से खास तैयारी की गयी है. वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल के अनुसार विवाहित महिलाओं को गणगौर पूजा और विसर्जन के लिए किसी के घर पर दस्तक न देनी पड़े इसके लिए गांधी मैदान में ही सामूहिक पूजा और विसर्जन का पूरा प्रबंध किया गया है.
वैसे तो सामूहिक गणगौर पूजा का यह तीसरा साल है. लेकिन गांधी मैदान में ही गणगौर विसर्जन का यह पहला साल है. श्रीमती मित्तल का कहना है कि सुबह सात बजे से सामूहिक गणगौर पूजा पूरे विधि-विधान के साथ शुरु हो जायेगी. वहीं, दोपहर को विसर्जन के दौरान कलाकार मुकेश एंड ग्रुप ‘घुमर’ नृत्य-संगीत के मार्फत राजस्थानी लोक नृत्य-संगीत और संस्कृति की झलक पेश करेंगे. वार्ड कमेटी के सचिव सीताराम डालमिया ने बताया कि महिलाओं को गणगौर विसर्जन के लिए किसी तरह की तकलीफ न उठानी पड़े, इसके लिए गांधी मैदान में ही अस्थायी तलाब का निर्माण किया गया है.
इसके लिए समुचित तैयारी की जा रही है. श्री डालमिया ने बताया कि गणगौर विसर्जन उत्सव की तैयारी में कमेटी की महिला विंग की समाजसेविका रेखा सिंहल, वीणा मोर, शशि जैन, सरोज सिंहल, श्वेता अग्रवाल, मौसम मोर, कविता सिंहानिया, बबिता अग्रवाल, रचना अग्रवाल व अन्य सदस्याएं बीते कई रोज से ही जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. इन्हें वार्ड कमेटी के विनोद अग्रवाल उर्फ बिनू, सुशील मित्तल, घनश्याम मालपानी, भवेश सरावगी, मनोज अग्रवाल, सुशील मय्या, प्रह्लाद पासवान, नवीन भोपाल, अजय चौधरी, मनोज पटोदिया, सज्जन अग्रवाल समेत सभी कार्यकर्ता पूरा सहयोग कर रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गणगौर विसर्जन को लेकर महानंदा के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट व खालपाड़ा के गांधी मैदान दोनों जगहों पर सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
विवाहित महिलाओं को गणगौर पूजा और विसर्जन को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए दोनों ही जगहों पर सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती रहेगी. महिलाओं की इस पूजा को लेकर खास तौर पर महिला पुलिस की विशेष तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement