हत्यारे को फांसी देने की मांग की
आदर्शनगर के युवा भी उतरे सड़क पर
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
आठ आंदोलनकारियों को मिली जमानत
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 44 नंबर वार्ड के जनता नगर में एक नौ वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड को लेकर गरमायी राजनीति बंद होने का नाम नहीं ले रही. पुलिस के हत्थे चढ़ चुका आरोपी सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू को फांसी के लिए अब छात्र संगठन एसएफआइ ने हल्लाबोल किया. वहीं, आदर्शनगर के युवा भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को एसएफआइ दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले आइटीआइ कॉलेज मोड़ के सामने सेवक रोड से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने धिक्कार रैली निकाली. रैली भक्तिनगर थाना पहुंचकर घेराव में तब्दील हो गयी. साथ ही जिला अध्यक्ष शंकर मजुमदार के अगुवायी में एक प्रतिनिधि दल ने थाना के ड्यूटी ऑफिसर को गिरफ्तार पिंटू के विरुद्ध कोर्ट में जल्द चार्जसीट देकर कानून के अनुसार फांसी की सजा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा.
साथ ही शहर में महिला और बच्चियों की सुरक्षा बढ़ाने व पुलिस प्रशासन से शहर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. श्री मजुमदार का कहना है कि अगर आरोपी पिंटू को फांसी की सजा नहीं होती है तो छात्र वृहत्तर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, शाम को आदर्शनगर युवा समाज के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. संगठन के महासचिव आकाश गोस्वामी के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च एयरव्यू मोड़ पर पहुंचा और युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर मृत छात्रा के आत्मा की शांति की कामना की. साथ ही गिरफ्तार पिंटू को फांसी की सजा की मांग की. श्री गोस्वामी का कहना है कि जब-तक पिंटू को फांसी नहीं हो जाती तब-तक मृत बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस बीच, छात्रा हत्याकांड के बाद जनता नगर में पुलिस-पब्लिक झड़प में गिरफ्तार आंदोलनकारियों को आज कोर्ट से जमानत मिल गयी. उक्त घटनाक्रम में भक्तिनगर थाना की पुलिस ने एक महिला समेत आठ आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया था. इन सभी को आज जलपाईगुड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से जमानत मिल गयी. पुलिस इन्हें भीड़ को उकसाने, तनाव फैलाने और सरकारी पुलिस कर्मी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
आरोपी की मां से तृणमूल ने झाड़ा पल्ला
जनता नगर में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के बाद अभी भी वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुयी है. ऐसे माहौल में मुख्य आरोपी सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू की मां सुमति सरकार के तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़े होने की खबर ने पार्टी को परेशानी में डाल दिया है. हांलाकि पार्टी अब सुमति सरकार से किनारा कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि सुमति सरकार का पार्टी से कोई रिश्ता नहीं है. दूसरी ओर स्थानीय लोग सुमति सरकार को तृणमूल नेता बता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक तृणमूल के दम पर ही सुमति सरकार जनता नगर इलाके में अत्याचार करती रही है. आम लोग भी उसे तृणमूल नेता के तौर पर ही जानते हैं. दूसरी ओर सुमति सरकार को लेकर बढ़ती बदनामी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपनी सफाई दी है. सिलीगुड़ी टाउन तीन नंबर ब्लॉक कमेटी के तृणमूल अध्यक्ष जयदीप नंदी ने साफ तौर पर कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी पिंटू तथा उसकी मां सुमति सरकार के साथ पार्टी का कोई संपर्क नहीं है. सुमति किसी भी तरह से तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़ी नहीं है. विरोधी तृणमूल को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. श्री नंदी ने आगे कहा कि 44 नंबर वार्ड में बूथ कमेटी का गठन हाल में ही हुआ है. इस कमेटी में भी सुमति सरकार नहीं है. इधर स्थानीय निवासियों ने कहा है कि यदि सुमति सरकार तृणमूल में नहीं है, तो यह अच्छी बात है. ऐसे लोगों को कोई भी पार्टी अपने साथ नहीं रखेगी. उल्लेखनीय है कि छात्रा हत्याकांड में शक की सूई आरोपी की मां सुमति सरकार पर भी है. सुमति सरकार पर सबूत मिटाने का शक पुलिस को है.
