लाखों का नुकसान, प्रशासन से मदद का आश्वासन
Advertisement
तीन सिलिंडरों में विस्फोट से पक्का मकान उड़ा
लाखों का नुकसान, प्रशासन से मदद का आश्वासन गृहस्वामी प्रदीप दत्त सिलीगुड़ी आइटीआइ के कर्मी हैं मयनागुड़ी : बेटी की विदाई के बाद उदासी भरे माहौल को अग्निकांड ने पूरी तरह से मातम में तब्दील कर दिया. तीन सिलिंडरों में लगातार विस्फोट से शादी समारोह का पंडाल व मकान पूरी तरह से स्वाहा हो गया. […]
गृहस्वामी प्रदीप दत्त सिलीगुड़ी आइटीआइ के कर्मी हैं
मयनागुड़ी : बेटी की विदाई के बाद उदासी भरे माहौल को अग्निकांड ने पूरी तरह से मातम में तब्दील कर दिया. तीन सिलिंडरों में लगातार विस्फोट से शादी समारोह का पंडाल व मकान पूरी तरह से स्वाहा हो गया. यह घटना मयनागुड़ी दोमहनी दत्तपाड़ा इलाके में हुई. इस अग्निकांड में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ. मयनागुड़ी दमकल के केंद्र के कर्मी वहां पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया.
गुरुवार देर रात दोमहनी इलाके के निवासी प्रदीप कुमार दत्त के घर में यह घटना हुई. वह पेशे से सिलीगुड़ी आइटीआइ के कर्मी हैं. बीते मंगलवार को घर में उनकी बड़ी बेटी रूपाली की शादी थी. शादी के बाद गुरुवार को घर के लोग अलीपुरद्वार में रूपाली की ससुराल में रिशेप्सन के लिए पहुंचे थे. इस समय घर में कोई नहीं था. देर रात को पड़ोसियों ने घर से आग निकलते देख चिल्लाना शुरू किया और तुरंत मयनागुड़ी दमकल केंद्र को सूचित किया गया. जबतक दमकल कर्मी पहुंचते तबतक तीन गैस सिलिंडर विस्फोट हो गये.
विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि पक्का घर टूटकर गिर गया. परिवार के लोगों का दावा है कि इस अग्निकांड में घर में मौजूद सभी सामग्री, शादी कार्यक्रम में डेकोरेटर के सभी सामान जलकर राख हो गये. साथ ही शादी के खर्च के बाबत घर में रखे ढाई लाख रुपये जल गये. देर रात को अलीपुरद्वार से लौटकर प्रदीप दत्त परिवार के साथ घर लौटकर यह देखा. ऐसी स्थिति में प्रदीप दत्त ने अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर में शरण लिया. इलाके के लोग पीड़ित परिवार की मदद को आगे आये हैं.
शनिवार को मयनागुड़ी ब्लॉक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तिरपाल से मदद की गयी. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में वह पूरी तरह से स्वाहा हो गये. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों बाद छोटी बेटी की परीक्षा है लेकिन इस अग्निकांड में उसका एडमिट कार्ड में जल गया. मयनागुड़ी दमकल केंद्र के सूत्रों के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement