Advertisement
हिली बॉर्डर से हिलसा आयात करने की मांग
बेनापोल सीमा से आयात पर ही लोग निर्भर हिलसा के दाम इलाके के लोगों की पहुंच से बाहर दक्षिण दिनाजपुर. दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली इमिग्रेशन चेकपोस्ट से भारत बांग्लादेश के बीच करोड़ों की सामग्री का आयात-निर्यात किया जाता है, लेकिन हिलसा मछली का आयात नहीं होता है. इस कारण से स्वादिष्ट हिलसा मछली के […]
बेनापोल सीमा से आयात पर ही लोग निर्भर
हिलसा के दाम इलाके के लोगों की पहुंच से बाहर
दक्षिण दिनाजपुर. दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली इमिग्रेशन चेकपोस्ट से भारत बांग्लादेश के बीच करोड़ों की सामग्री का आयात-निर्यात किया जाता है, लेकिन हिलसा मछली का आयात नहीं होता है.
इस कारण से स्वादिष्ट हिलसा मछली के लिए जिले के ग्राहकों को बेनापोल सीमा पर ही भरोसा करना पड़ता है. एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि ढांचागत खामियों के कारण इस बॉर्डर से हिलसा मछली की आयात नहीं हो रही है. हिली स्थल वाणिज्य बॉर्डर से हिलसा की आयात के लिए दक्षिण दिनाजपुर के मछली व्यवसायी से लेकर इलाकावासियों ने आवाज उठायी है.
दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली चेकपोस्ट से दोनों देशों के बीच यातायात से लेकर विभिन्न सामग्रियों का आयात-निर्यात चलता है. हर रोज इस सीमा से 200 से 250 ट्रक प्याज, लहसन, मिर्च, फल के साथ पत्थर एवं विभिन्न कच्चामाल व चीनी, जीरा, दाल, कपड़े आदि का आयात-निर्यात चलता है. इस इलाके से भारत सरकार को लगभग 30 करोड़ रुपए का राजस्व अदायगी होती है. लेकिन इस सीमा से हिलसा मछली की आयात की कोशिश विफल हो गयी.
जिससे बेनापोल सीमा से मंगाये गये हिलसा मछली को दोगुनी कीमत देकर जिला वासियों को खरीदना पड़ता है. इस सीमा से मछली मंगाने के लिए हिली चेकपोस्ट के पास मछली परीक्षा लैब की जरूरत है. फाइटोसैनेटरी नामक मछली परीक्षा केंद्र को सिर्फ केंद्र सरकार ही बना सकती है. इसके साथ ही मछली आयात की अनुमति भी लेनी होगी.
इस संबन्ध में हिली एक्सपोर्ट एंड कस्टम्स क्लियरिंग एजेंट एसोसिएशन के सदस्य अशोक अग्रवाल ने बताया कि जिले की इस सीमा से हर रोज करोड़ों का सामान-आयात निर्यात होता है. लेकिन जिलावासियों को हिलसा मछली के लिये तरसना पड़ता है. इसके लिए केंद्र सरकार अनुमति दे तो सरकार को सिर्फ हिलसा मछली से करोड़ों की आमदनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement