30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तीन दिन पेयजल संकट

एशियन हाइवे निर्माण. पाइप लाइन को स्थानांतरित करने का काम शुरू पीएचइडी समाधान निकालने की कोशिश में हर दिन बांटे जायेंगे पानी के एक लाख पैकेट सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के लोगों को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ेगा. एशियन हाइवे निर्माण की वजह से मंगलवार से पीएचइ ने पाइप लाइन स्थानांतरित करने […]

एशियन हाइवे निर्माण. पाइप लाइन को स्थानांतरित करने का काम शुरू

पीएचइडी समाधान निकालने की कोशिश में
हर दिन बांटे जायेंगे पानी के एक लाख पैकेट
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के लोगों को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ेगा. एशियन हाइवे निर्माण की वजह से मंगलवार से पीएचइ ने पाइप लाइन स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया है. पीएचइ के आधे दर्जन इंजीनियर तथा भारी संख्या में मजदूर इस काम को करने में जुट गये हैं. इसकी वजह से इस तीन से पांच जनवरी तक सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी.
राहत की बात यह है कि राज्य पीएचइडी इस बार पेयजल संकट के स्थायी समाधान की कोशिश में लगी है. बांग्लादेश सीमा तक एशियन हाइवे सड़क का निर्माण पिछले वर्ष से जारी है. फूलबाड़ी के निकट इस सड़क के निर्माण की वजह से कई बार पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है.
इसकी वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में इससे पहले भी कई बार पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी नगर निगम में इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर एक बैठक की गयी थी. उसमें नगर निगम में सत्तारूढ़ वाममोर्चा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस एवं अन्य दलों के पार्षदों ने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की समस्या को लेकर चर्चा की थी. इसी बैठक में कुछ दिनों तक पेयजल की आपूर्ति बंद कर स्थायी समाधान के लिए पाइप लाइन को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. ऐसे पीएचइ तथा एशियन हाइवे अथोरिटी के बीच हुई बैठक में कई महीने पहले ही पाइप लाइन को वहां से हटाने को लेकर बातचीत हो गई थी. इसके लिए एशियन हाइवे अथोरिटी ने आवश्यक धनराशि भी पीएचइ को आवंटित कर दी थी, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम में सत्तारूढ़ तथा विपक्ष के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण अब तक पाइप लाइन स्थानांतरित करने का काम रूका हुआ था.
दरअसल पाइप लाइन स्थानांतरित करने में कई दिनों तक सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में पेयजल की आपूर्ति बंद करनी पड़ती. इसी वजह से काम अटका हुआ था. बाद में पेयजल की आपूर्ति बंद कर पाइप लाइन स्थानांतरित करने को लेकर नगर निगम में पक्ष एवं विपक्ष के बीच सहमति बन गयी. उसके बाद इस निर्णय से पीएचइ विभाग को अवगत करा दिया गया.
परिस्थिति से निबटने के लिए मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पीएचइ तथा नगर निगम के अधिकारियों को लेकर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. जितने दिनों तक पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी, उतने दिनों तक पानी की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. मंत्री गौतम देव का कहना है कि पाइप लाइन स्थानांतरित करने के कारण तीन से चार दिनों तक सिलीगुड़ी में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस परिस्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की गई है.
सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में जहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी, वहीं हर दिन पानी के एक लाख पैकेट विभिन्न इलाकों में बांटे जायेंगे. आम लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए इमरजेंसी हेल्प लाइन की भी व्यवस्था की जा रही है. पानी के लिए आम लोग पुलिस तथा नगर निगम से सहायता की मांग कर सकते हैं. बैठक खत्म होने के बाद मंत्री गौतम देव उस स्थान पर भी गये, जहां पाइप लाइन को स्थानांतरित करने का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें