इससे पहले निगम कैंपस में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक सह यूनियन के अध्यक्ष जीवेश सरकार ने तृकां के नेताओं को मर्यादा का पाठ पढ़ाया. उन्होंने साफ कहा कि आरोप सिद्ध होने से पहले किसी को भी चोर कहकर अपमान करने का अधिकार नहीं है. श्री सरकार ने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वाम संगठन भी किसी तरह के भ्रष्टाचार या फिर अन्य अवैध कार्यों का समर्थन नहीं करती और न ही बर्दाश्त करती है. निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग में जो भ्रष्टाचार का मामला है वह जांच का मामला है.
जांच में अगर किसी पर भी आरोप सिद्ध होता है वह चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से क्यों न जुड़ा हो उसे सजा दिलाने के लिए सीटू खुद आवांज बुलंद करेगी. श्री सरकार के अगुवायी में यूनियन के प्रमुख जीवन नाथ, सनत गांगुली, राजेश सिंह व अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधि दल ने कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया को निगम में काम का माहौल बनाये रखने, कर्मचारियों पर हमले रोकने, कर्मचारियों को सुरक्षा और हर सुख-सुविधा मुहैया कराने जैसे अन्य कई अहम मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा. आज के आंदोलन में भारी तादाद में यूनियन समर्थित कर्मचारी शामिल हुए.