जिला अस्पताल के मदर व चाइल्ड हब के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में ही सावित्री विश्वास नामक एक आया ने स्वास्थ्य सचिव का पैर पकड़ लिया. आया अपनी गयी नौकरी वापस दिलाने की विनती कर रही थी. यह देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सावित्री विश्वास को वहां से हटा दिया. इसके पहले स्वास्थ्य सचिव ने खुद ही सावित्री विश्वास से अपने आपको छुड़वाने की कोशिश की एवं ड्रामा नहीं करने को कहा.
उल्लेखनीय है कि गत सात नवंबर को जिला अस्पताल से मेडिसीन, सर्जरी एवं आर्थोपेडिक विभाग को सुपर स्पेशेलियटी अस्पताल में तीन महीने के लिए स्थानांतरित किया गया है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा़ जगन्नाथ सरकार ने बताया कि जिला अस्प्ताल के स्थानांतरित तीन विभागों के मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से इन तीनों वार्डों में तैनात करीब 450 आया की नौकरी चली गई. सावित्री विश्वास सहित अन्य आया का कहना है कि काम चले जाने से इन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. इसी वजह से काम वापस पाने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य सचिव का पैर पकड़कर नौकरी देने की अर्जी दी गयी. इधर, अस्पताल के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव ने जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, बीएमओएच को लेकर दोपहर को बैठक की. बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवा व डेंगू को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने चर्चा की. शनिवार को जिला अस्पताल एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निरीक्षण के समय उन्होंने विभिन्न कागजात व स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.