दो किमी पदयात्रा में शामिल हुए एसएसबी, एनसीसी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, चाइल्ड लाइन जैसे संगठन
Advertisement
डायबिटीज डे पर ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल का वॉकेथन
दो किमी पदयात्रा में शामिल हुए एसएसबी, एनसीसी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, चाइल्ड लाइन जैसे संगठन सिलीगुड़ी : आज डायबिटीज डे के उपलक्ष्य में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से वॉकेथन का आयोजन किया गया. मंगलवार को करीब दो किमी की इस पदयात्रा […]
सिलीगुड़ी : आज डायबिटीज डे के उपलक्ष्य में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से वॉकेथन का आयोजन किया गया. मंगलवार को करीब दो किमी की इस पदयात्रा शहर के घड़ी मोड़ से चलकर विशाल सिनेमा के पीछे आई हॉस्पिटल परिसर में आकर समाप्त हुई. वॉकेथन का आगाज एसएसबी के डीआईजी एके नाथ ने किया जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. इस मौके पर मौजूद रहे लायंस पीके शाह, सुकृत मित्रा, प्रवीण झंवर, सुरेश सिंहल और लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर और फेमिना और युवा मंच के सदस्य.
इस बार की पदयात्रा को महिला मरीजों को समर्पित किया गया. चूंकि माना जाता है कि रोगों के मामले में महिलाएं सर्वाधिक उपेक्षित रह जाती हैं. जबकि वे एक स्वस्थ परिवेश तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. आई हॉस्पिटल के सीइओ डॉ राजेश सैनी ने कहा कि यह पुरुष की जिम्मेदारी है कि वे महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. आज की पदयात्रा में एसएसबी, एनसीसी, सूर्यसेन महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, चाइल्ड लाइन, मुंशी प्रेमचंद कॉलेज जैसी विभिन्न संगठनों के 600 से अधिक सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया.
आई हॉस्पिटल के अनुसार अस्पताल ने बीते 10 नवंबर से डायबिटीज जागरुकता अभियान का संचालन करते हुए कुल 8 नि:शुल्क कार्यक्रम आयोजित किये. इस दौरान कुल 2260 में से 492 मरीजों को डायबिटीज से पीड़ित पाया गया. यह अभियान जारी रहेगा और इसके लिये आई हॉस्पिटल की ओर से रेटिना डायग्नोस्टिक्स पर 25 फीसदी की रियायत दी गई है. आज का कार्यक्रम साइट सेवर्स के सहयोग से चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement