मालबाजार : मालबाजार ब्लाक के मौलानी इलाके के रेलगेट पर फ्लाइ ओवर के लिए जमीन की पहचान करने के क्रम में लोक निर्माण विभाग व भूमि राजस्व विभाग के कर्मियों को रुकावट का सामना करना पड़ा. इस घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण होने पर काफी संख्या में पुलिस वाहिनी व रैफ मौके पर पहुंची, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर इस इलाके में नापी बंद करके प्रशासन के अधिकारी पीछे हटने को बाध्य हुए.
हालांकि कुछ जगहों में जमीन छोड़ने को तैयार लोगों से सरकारी अधिकारियों ने बातचीत की एवं उन जगहों में जमीन की नपाई शुरू की.इधर, लाटागुड़ी के बीचाभांगा में रेलवे के ओवरब्रिज बनाने के लिए पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण प्रेमियों के दर्ज मामले पर ग्रीन ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश ने आगामी 18 दिसंबर तक स्थगन आदेश कायम रखा. ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी जिले में जाम को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार जगहों में रेल व ओवरब्रिज निर्माण करने का निर्णय राष्ट्रीय सड़क प्रबंधन ने लिया है. ज्ञात हो कि जिले के लाटागुड़ी, मौलानी, मालबाजार व उदलाबाड़ी में ये ओवरब्रिज बनाये जाएंगे. पहली स्थिति में लाटागुड़ी में इस ओवरब्रिज बनाने के लिए वन उन्नयन निगम ने पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया.