कूचबिहार. पंचायत चुनाव को देखते हुए मुकुल राय के नेतृत्व में कूचबिहार जिले के दिनहाटा व सिताई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना प्रचार शुरू करने जा रही है. खबर यह भी है कि दिसम्बर महीने में मुकुल राय कूचबिहार आ रहे है. हालांकि भाजपा जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे ने इसपर कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है.
कूचबिहार, जलपाईगुड़ी एवं अलीपुरद्वार ये तीन जिले किसी समय मुकुल राय के तत्वावधान में था. इस कारण से यहां के राजनैतिक माहौल, नेता एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुकुर राय अच्छी तरह से परिचित है. मुकुल राय ने ही किसी समय इन तीन जिलों से वाममोर्चा को खदेरा था. इनसब को देखते हुए जिला भाजपा मुकुल राय का साथ पाकर खुद को ताकतवर महसूस कर रही है.

