9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी: ‘भोरेर आलो’ पर खर्च होंगे और 400 करोड़

सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘भोरेर आलो’ में और करीब चार सौ करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी गयी है. राज्य पर्यटन मंत्रालय, युवा कल्याण, सिंचाई, वन, बिजली आदि विभाग मिलकर यह पैसा खर्च करेंगे. भोरेर आलो टूरिज्म हब इलाके को पूरी तरह से अत्याधुनिक सेवाओं से लैस किया […]

सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘भोरेर आलो’ में और करीब चार सौ करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी गयी है. राज्य पर्यटन मंत्रालय, युवा कल्याण, सिंचाई, वन, बिजली आदि विभाग मिलकर यह पैसा खर्च करेंगे. भोरेर आलो टूरिज्म हब इलाके को पूरी तरह से अत्याधुनिक सेवाओं से लैस किया जायेगा. वाइ-फाइ और 4जी के लिए भी टेलीकॉम कंपनियों के साथ चर्चा की जा रही है. सिलीगुड़ी के निकट गाजलडोबा में प्रकृति के सौंदर्य के बीच देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनाया जा रहा है. दिसंबर महीने के अंत तक यहां कुछ पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
राज्य सरकार की इस योजना के साथ उत्तर बंगाल के तीन व्यवसायियों ने निवेश किया है. इसे लेकर रविवार की दोपहर राज्य के पर्यटनमंत्री गौतम देव ने समीक्षा बैठक की. बैठक में जलपाईगुड़ी जिला अधिकारी रचना भगत, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह, पार्क एंड गार्डेन, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री गौतम देव ने बताया कि परियोजना में अबतक जमीन के अलावा राज्य सरकार ने 120 करोड़ रुपया निवेश कर चुकी है. जबकि अभी और चार सौ करोड़ रुपये की परियोजना बनाई गयी है. युवा कल्याण विभाग की ओर से यहां यूथ हॉस्टल, सिंचाई विभाग की ओर से कॉटेज व इंस्पेक्शन बंग्लो बनाने का निर्णय लिया है.
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी सड़क को भोरेर आलो से जोड़ने के लिए एक सेतु बनाया जायेगा. इसके लिए सिंचाई विभाग से पांच एकड़ जमीन की मांग की गयी है. पीडब्ल्यूडी द्वारा सेतु का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 52 करोड़ रूपया पीडब्लूडी को आवंटित किया जायेगा. बिजली विभाग ने भी सात करोड़ की योजना पर मुहर लगायी है.

जंगल के भीतर से अंडरग्राउंड लाइन बिछायी जायेगी. इस संबंध में रेलवे के साथ सोमवार को कटिहार में बिजली विभाग की एक बैठक होनी है. पर्यटन विभाग छह करोड़ की लागत से सरस्वतीपुर चाय बागान से होकर बंगाल सफारी तक जंगल के भीतर से एक रास्ता बनायेगा. बैकुंठपुर व बक्सा फॉरेस्ट में आर्किड पार्क बनाया जा रहा है. पार्क एंड गार्डेन विभाग से एक राष्ट्रीय स्तर का फ्लावर पार्क बनाने को कहा गया है. पार्क के लिए 11 एकड़ की जमीन निर्धारित किया गया है. मंत्री ने बताया कि भोरेर आलो परियोजना जंगल व तीस्ता नदी के किनारे विकसित हो रही है. इस वजह से यहां मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट आदि की सुविधा कम है. इस इलाके को वाइ-फाइ व इंटरनेट से युक्त करने के लिए टेलीकॉम कंपनी के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.

गाजलडोबा में पक्षियों का पर्यावास भी काफी आकर्षक है. पर्यावरण विभाग ने जंगल के भीतर पक्षियों के पर्यावास के साथ छेड़छाड़ करने की मनाही की है. मंत्री ने बताया कि पर्यावरण के निर्देशानुसार ही पाखी वितान का कार्य कराया जा रहा है. यहां थियेटर, कान्फ्रेंस हॉल, म्यूजियम व कार्यक्रम के लिये मंच आदि की व्यवस्था भी किया जायेगा. यहां एक ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है जिससे वर्ष में करीब 40 दिन यहां विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कराया जा सके. नेचर कैंप, फोक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
सुरक्षा के भी होंगे तगड़े इंतजाम
मंत्री गोतम देव ने बताया कि यहां एक इंटीग्रेटड थाना बनाये जाने की योजना है. इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. पुलिस की मांग के अनुसार यहां निर्माण कार्य होगा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरे की नजर में लाया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel