सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषय दिया है. अपने संदेश में फ्रंटियर के महा निरीक्षक डा. राजेश मिश्रा ने बीएसएफ के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से सभी क्षेत्रों में सत्य, निष्ठा व पारदर्शिता बनाये रखने का आह्वान किया है
. साथ ही उन्होंने उत्साह के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने का निश्चिय दिलाया. भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायेगें. युवाओं को संवेदनशील बनाने और इस उद्देश्य को प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस सप्ताह के दौरान व्याख्यान, विचार-विमर्श और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों में किया जायेगा. दूसरी ओर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से भी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया.