पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि आंदोलनकारियों ने अलीपुरद्वार डिवीजन अंतर्गत कोकराझाड़ और रंगिया डिवीजन अंतर्गत ढेकियाजुली रोड स्टेशन पर रेल यातायात को रोक दिया है. इस वजह से विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनें रूक गई हैं. उन्होंने बताया कि रेल राको आंदोलन की वजह से 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एसी एक्सप्रेस चौतारा में, 12345 हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस न्यू अलीपुरद्वार में, 12502 नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कूचबिहार में रूकी रही. इसके साथ ही 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस को न्यू कूचबिहार में, 15769 अलीपुरद्वार जंक्शन-लामडिंग इंटरसिटी एक्सप्रेस को फकीराग्राम से अलीपुरद्वार जंक्शन की ओर मोड़ दी गयी. श्री शर्मा ने आगे बताया है कि 15771 अलीपुरद्वार जंक्शन-कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस न्यू कूचबिहार में रोक दी गयी. 13247 कामाख्या-राजेन्द्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ग्वालपाड़ा टाउन में, 25658 सिल्चर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू बोंगाईगांव में, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक्सप्रेस न्यू बोंगाईगांव में, 15909 और अवध असम एक्सप्रेस बिजनी में, 12435 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रंगिया में, 15601 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बोको में, 15960 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस गुवाहाटी में, 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरू एक्सप्रेस रंगिया में, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुवाहाटी में, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल लामडिंग में रूकी रही.
कई महत्वपूर्ण ट्रेनें एनजेपी स्टेशन पर भी फंस गयी. 15959 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस,14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में फंसी रही. उन्होंने आगे बताया है कि 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अलुआबाड़ी रोड में और 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी में सामयिक तौर पर रोकी गई.इसबीच,दिनभर रेल सेवा बदहाल रहने के बाद शाम 6 बजे से ट्रेनों की आवाजाही एक बार फिर से समान्य हो गयी. विभिन्न स्टेशनों पर रूकी ट्रेनों को गन्तब्य तक रवाना कर दिया गया. हांलाकि रेलवे ने पांच बजे शाम से ही ट्रेन सेवा के फिर से शुरू होने का दावा किया है.