सिलीगुड़ी. खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामधनजोत में पुलिस ने टीका छेत्री के घर पर छापेमारी कर भारी मात्र में नशीली दवाइयां जब्त कीं. इस मामले में पुलिस ने टीका छेत्री को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना थी कि टीका छेत्री ने अपने घर में भारी मात्र में नशीली दवाइयां रखी हैं.
जब्त नशीली दवाइयों में 100 बोतल कॉरेक्स कफ सीरपव 270 नशीले टेबलेट हैं. गिरफ्तार महिला को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. नशीली दवाइयों की तस्करी करनेवाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर है. दाजिर्लिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भी पुलिस की विशेष सुरक्षा है.