Advertisement
दार्जिलिंग मेल, कंचन कन्या व पदातिक का परिचालन फिर शुरू
कोलकाता: उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आने वाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से ट्रेनों का परिचालन बंद था. बुधवार से कुछ ट्रेन का परिचालन फिर शुरू हो गया. पूर्व रेलवे ने 20 सितंबर से दार्जिलिंग मेल, कंचन कन्या और सियालदह-न्यू अलीपुर पदातिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने की घोषणा एक […]
कोलकाता: उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आने वाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से ट्रेनों का परिचालन बंद था. बुधवार से कुछ ट्रेन का परिचालन फिर शुरू हो गया. पूर्व रेलवे ने 20 सितंबर से दार्जिलिंग मेल, कंचन कन्या और सियालदह-न्यू अलीपुर पदातिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने की घोषणा एक सप्ताह पहले ही कर दिया था.
बुधवार को ये ट्रेनें रवाना हुईं. अधिकारियों का कहना था कि ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हो गया है लेकिन बाढ़ के कारण रेल मार्ग पर कीचड़ है. साथ ही जमीन भी गिली है लिहाजा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन काफी नियंत्रित व सावधानी से किया जा रहा है. गौरतलब है कि बाढ़ में रेल पटरियां क्षतिग्रस्त होने के चलते रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया था.
जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है
बुधवार को 12343/12344 / सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल, 13149/13150 सियालदह – अलीपुरद्वार कंचन कन्या एक्सप्रेस और 12377/ 12378 सियालदह-न्यू अलीपुर पदातिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुअा. गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे ने बाढ़ के मद्देनजर 11 ट्रेनों को परिचालन 19 सितंबर तक रद्द कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement