23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मचारी के तेवर तल्ख

रायगंज . महिला कलाकार को भत्ते का प्रलोभन देकर कुप्रस्ताव देने के आरोपी सूचना व संस्कृति विभाग के पी कर्मचारी को जमानत मिलते ही उसने मीडिया व अपने विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध आग उगलना शुरू कर दिया है. विभागीय अधिकारी ने आरोपी अमिय कुमार जाना के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दिया है. […]

रायगंज . महिला कलाकार को भत्ते का प्रलोभन देकर कुप्रस्ताव देने के आरोपी सूचना व संस्कृति विभाग के पी कर्मचारी को जमानत मिलते ही उसने मीडिया व अपने विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध आग उगलना शुरू कर दिया है. विभागीय अधिकारी ने आरोपी अमिय कुमार जाना के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दिया है.

वहीं उसके बयानबाजी से मीडिया जगत में भी काफी आक्रोश है. उल्लेखनीय है कि उत्तर दिनाजपुर जिला सूचना व संस्कृति विभाग के एक फिल्ड अफसर के विरुद्ध महिला लोक कलाकारों से घूस लेने, कार्ड मुहैया कराने व भत्ता दिलवाने का प्रलोभन देकर कुप्रस्ताव देने का आरोप लगाते हुए रायगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिला न्यायालय से उसे जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद उसे विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि तथ्य व संस्कृति विभाग में धड़ल्ले से अनियमितता बरती जा रही है. जिले में कुल 10 हजार 660 लोक कलाकार भत्ता के कार्ड धारक हैं. इनमें से मात्र पांच हजार कलाकार ही इसके सही हकदार हैं.

उसने आरोप लगाया कि जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी अयोग्य लोगों को कार्ड मुहैया कर लाखों का गबन करते हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी गई है. इस वजह से मेरे खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. अमिय कुमार जाना ने आरोप लगाया कि मीडिया कर्मियों को गलत तरीके से एक्रेडिएशन कार्ड दिया जाता है. इसलिए मीडिया के लोग भी डीआइसीओ के इशारे में पर काम करते हैं. विभागीय जिला अधिकारी अरूनाभ मित्र ने कहा कि आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. चारों ओर से फंसता देख वह अनाप-सनाप बक रहा है. यदि उसके आरोप में दम है तो पहले ही इस बात का खुलासा करना चाहिए था. प्रशासन ने उसके विरुद्ध् कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें