Advertisement
चालू हुई राधिकापुर-चित्तपुर एक्सप्रेस
कालियागंज: बाढ़ के चलते विगत 14 अगस्त को बारसोई के निकट रेल सेतु के क्षतिग्रस्त होने के बाद राधिकापुर-चित्तपुर एक्सप्रेस की सेवा बंद कर दी गयी थी. लेकिन इस सीमावर्ती सेतु की मरम्मत युद्धस्तर पर चलने से सेतु ठीक हो गया है. इसके बाद रविवार से कोलकाता जानेवाली उत्तर दिनाजपुर जिले की एकमात्र ट्रेन चालू […]
कालियागंज: बाढ़ के चलते विगत 14 अगस्त को बारसोई के निकट रेल सेतु के क्षतिग्रस्त होने के बाद राधिकापुर-चित्तपुर एक्सप्रेस की सेवा बंद कर दी गयी थी. लेकिन इस सीमावर्ती सेतु की मरम्मत युद्धस्तर पर चलने से सेतु ठीक हो गया है. इसके बाद रविवार से कोलकाता जानेवाली उत्तर दिनाजपुर जिले की एकमात्र ट्रेन चालू हो गयी. इससे व्यवसायियों से लेकर आम यात्रियों में खुशी हैं. उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के ठीक पहले बाढ़ के संकट ने यातायात को ठप कर दिया था.
कोलकाता जाने वाली एकमात्र ट्रेन की सेवा बंद हो जाने से व्यवसायियों को सबसे अधिक परेशानी थी. रेलवे विभाग के सूत्र के अनुसार रविवार की शाम से ट्रेन सेवा फिर से चालू हो गई है. उल्लेखनीय है कि बाढ़ के दौरान बिहार की बारसोई जंक्शन में भयावह बाढ़ के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था.
इस बारे में कालियागंज के स्टेशन मैनेजर अशोक कुमार ने बताया, ट्रेन सेवा के ठप होने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. ट्रेन के चालू होने से विभाग के अलावा आम यात्रियों को राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement