Advertisement
उत्तर बंगाल पुलिस में भारी फेरबदल
कर्सियांग के नये एएसपी बने ध्रूब दास जयगांव की जिम्मेदारी गणेश विश्वास को सिलीगुड़ी : राज्य सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में भारी फरेबदल की हैं. उत्तर बंगाल में भी कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कर्सियांग है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इनदिनों गोरखालैंड आंदोलन चल […]
कर्सियांग के नये एएसपी बने ध्रूब दास
जयगांव की जिम्मेदारी गणेश विश्वास को
सिलीगुड़ी : राज्य सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में भारी फरेबदल की हैं. उत्तर बंगाल में भी कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कर्सियांग है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इनदिनों गोरखालैंड आंदोलन चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही पर्वतीय क्षेत्र के तमाम आला अधिकारी बदले गये थे. गोरखालैंड आंदोलन शुरू होने के समय दार्जिलिंग के एसपीअमित पी जवालगी को हटा दिया गया था. उनकी जगह अखिलेश चतुर्वेदी दार्जिलिंग के एसपी बनाये गये.
इतना ही नहीं एडिश्नल एसपी तथा थाना प्रभारी स्तर के भी कई अधिकारी बदले गये हैं. राज्य सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार, कसियांग के नये एडिशनल एसपी ध्रुव दास होंगे. श्री दास वर्तमान में विधान नगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी हैं. अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत जयगांव के एडिशनल एसपी भी बदल दिये गये है.
उत्तर चौबीस परगना के बारासात में तैनात एसडीपीओ गणेश विश्वास जयगांव के नये एडिशनल एसपी होंगे. दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी पद पर भी नये अधिकारी को भेजा जा रहा है. पिनाकी रंजन दास गंगारामपुर के नये एएसपी (ग्रामीण)होंगे. श्री दास वर्तमान में सीआइडी में डिप्टी एसपी पद पर तैनात हैं. अलीपुरद्वार के एसडीपीओ का भी तबादला किया जा रहा है. यहां के एसडीपीओ वांग्देन भूटिया को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट भेजा जा रहा है. श्री भूटिया को वहां डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में एडीसी पद पर भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement