उल्लेखनीय है कि प्रदीप एम बाली को 1981 में पंजाब रेजिमेंट में कमीशन मिला. नेशनल डिफेंस एकेडमी के सफल छात्र रह चुके प्रदीप एम बाली ने 36 साल के अपने सेवाकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली. आतंक विरोधी ऑपरेशन में इन्होंने पंजाब रेजिमेंट, एक इन्फैंट्री ब्रिगेड और एक माउंटेन ब्रिगेड का सफल नेतृत्व किया.
उन्होंने सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन का नेतृत्व करने के अलावा जापान व दक्षिण कोरिया के भारतीय दूतावास में सैन्य सलाहकार के बतौर भी अपनी सेवाएं दी हैं. प्रदीप एम बाली ने इस रोज युद्ध् स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उक्त जानकारी त्रिशक्ति कोर की ओर से विज्ञप्ति के जरिये दी गई.