सिलीगुड़ी. इस वर्ष डेंगू से सिलीगुड़ी में दूसरी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. रविवार की शाम एनएस-1 पॉजिटिव एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. मृतक का नाम मीठू विश्वास (42) बताया गया है. इस मौत ने शहर में डेंगू के आतंक को काफी बढ़ा दिया है. सिलीगुड़ी शहर में डेंगू पीड़ितों की संख्या 180 के पार पहुंच गयी है. पहाड़ छोड़कर सिलीगुड़ी महकमा में डेंगू पीड़ितों की संख्या 50 के करीब पहुंच चुकी है.
पिछले सप्ताह से शहर में डेंगू का आंतक आंग की तरह फैल रहा है. पिछले सात दिनों में सौ से अधिक डेंगू के मामले सामने आये हैं. सैकड़ों की संख्या में ज्वर से पीड़ित मरीज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल व उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन है. जिनमें से अधिकांश मरीजों के खून में डेंगू के वायरस पाये गये हैं. कई लोगों का ब्लड सैंपल डेंगू (मैक एलाइजा) जांच के लिए कोलकाता भेजा जा चुका है.
रविवार को डेंगू की वजह से हुई एक और मौत ने शहर में सनसनी फैला दी है. मिली जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड स्थित दुर्गा नगर निवासी मीठू विश्वास पिछले कई दिनों से ज्वर से पीड़ित थे. बीते बुधवार को उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. खून में एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद परिवार वालों ने उन्हें वर्धमान रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां भी स्थिति में सुधार ना होने की वजह से परिवार वालों अस्पताल बदलकर शुक्रवार को उन्हें सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिर भी प्लेटलेट्स में लगातार गिरावट की वजह से घबराये परिजने ने उन्हें शनिवार की देरशाम शहर के सेवक रोड स्थित एक दूसरे निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया. लेकिन इसके बाद भी पीड़ित ने रविवार की शाम को दम तोड़ दिया.
इस वर्ष डेंगू से संभावित मौत का सिलीगुड़ी में यह दूसरा मामला है. बीते 21 अगस्त को सिलीगुड़ी के हाकिम पाड़ा निवासी सुष्मिता पाल (38) की मौत शहर के एसएफ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हुयी थी. उनके खून में भी एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया था. प्लेटलेट्स के लगातार गिरावट की वजह से महिला की मौत हुई थी.
जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी असित विश्वास ने बताया कि इस मरीज की रिपोर्ट की जांच करायी जा रही है. उनका खून मैक एलाइजा जांच के लिए भेजा गया कि नहीं उसकी भी छानबीन की जा रही है. व्यक्ति की मौत डेंगू से हुई या कोई अन्य कारण वह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.