Advertisement
पातलेबास में हर दिन छापामारी बर्दाश्त नहीं : जीएमसीसी
कालिम्पोंग: गोरखालैंड मूवमेंट कॉर्डिनेशन कमेटी(जीएमसीसी) की एक अत्यावश्यक बैठक शनिवार को कलिम्पोंग के 6 माइल स्थित एक होटल में हुई. इसमें गोजमुमो मुख्यालय दार्जिलिंग के पातलेबास में लगातार पुलिस छापामारी की निंदा की गयी. करीब दो घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमेटी के संयोजक कल्याण देवान ने कहा कि जीएमसीसी […]
कालिम्पोंग: गोरखालैंड मूवमेंट कॉर्डिनेशन कमेटी(जीएमसीसी) की एक अत्यावश्यक बैठक शनिवार को कलिम्पोंग के 6 माइल स्थित एक होटल में हुई. इसमें गोजमुमो मुख्यालय दार्जिलिंग के पातलेबास में लगातार पुलिस छापामारी की निंदा की गयी. करीब दो घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमेटी के संयोजक कल्याण देवान ने कहा कि जीएमसीसी पहाड़ में शांति बहाल करने के पक्ष में है,लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं चाहती है. बंगाल सरकार एक ओर शांति की बात करती है,वहीं दूसरी ओर पहाड़ पर पुलिस लगाकर लोगों को आतंकित कर रही है. बैठक में पुलिस कार्रवाई और आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी नहीं बंद होने पर बड़े पैमाने पर ‘दार्जिलिंग-चलो’ अभियान चलाकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में द्विपक्षीय बैठक का विरोध किया गया. श्री देवान ने कहा कि जीएमसीसी त्रिपक्षीय बैठक में ही शामिल होगी. बैठक में वाहनों में आगजनी करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गयी है. श्री देवान ने कहा कि जो इस तरह आगजनी मोर्चा समर्थक नहीं अपितु पश्चिम बंगाल के एजेंट कर रहे हैं. बैठक में पहाड़ पर जारी बेमियादी बंद को खत्म करने के लिए चर्चा तक नहीं की गयी. श्री देवान ने यह भी कहा कि मोरचा प्रमुख यदि 15 अगस्त को बंद में छूट देने का फैसला करते हैं, तो जीएमसीसी इसका विरोध नहीं करेगी.
आज दिल्ली जायेंगे जीएमसीसी सदस्य
केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए मोरचा प्रमुक विमल गुरुंग को दिल्ली बुलाया है. वह नहीं जायेंगे .इस बैठक में शामिल होने के लिए जीएमसीसी सदस्य रविवार को दिल्ली जायेंगे. श्री देवान ने कहा कि इस टीम में गोरामुमो,क्रामाकपा,गोरानिमो आदि पार्टी के सदस्य रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement