Advertisement
गुरूंग की गिरफ्तारी की मांग पर निकला जुलूस
मालबाजार: मोर्चा के अलग राज्य की मांग के खिलाफ तृणमूल की डामडिम अंचल कमेटी ने विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विमल गुरूंग मुर्दाबाद व रोशन गिरी मुर्दाबाद के नारे लगाये. यह जुलूस डामडिम बाजार से शुरू हुआ एवं पांच किमी चलकर साइली चाय बागान के चर्च के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस […]
मालबाजार: मोर्चा के अलग राज्य की मांग के खिलाफ तृणमूल की डामडिम अंचल कमेटी ने विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विमल गुरूंग मुर्दाबाद व रोशन गिरी मुर्दाबाद के नारे लगाये. यह जुलूस डामडिम बाजार से शुरू हुआ एवं पांच किमी चलकर साइली चाय बागान के चर्च के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में करीब दस हजार लोग शामिल हुए.
जुलूस में स्वत:स्फूर्त रूप से चाय श्रमिक व आम लोग शामिल हुए. जुलूस का नेतृत्व विधायक बुलू चिकबड़ाइक, तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष तमाल घोष, आगस्टुस केरकेट्टा, डामडिम के अंचल अध्यक्ष विश्वजीत साहा ने किया. इनका कहना है कि मोर्चा की दबंगई को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोर्चा ने जिस तरह से सरकारी एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है इसके लिए जल्द से जल्द विमल गुरूंग को गिरफ्तार करना चाहिए. साथ ही पहाड़ की गड़बड़ी को किसी भी कीमत पर समतल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साइली के तृणमूल नेता आगस्टुस केरकेट्टा ने बताया कि मोर्चा आदिवासियों को गुमराह कर अपने साथ खींचने का प्रयास कर रहा है. यह बात आदिवासी संप्रदाय के लोग समझ चुके हैं. समतल में मोर्चा अधिक उछल-कूद करता है तो इसका उचित जबाव दिया जाएगा. इधर, विधायक बुलू चिकबड़ाइक ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नष्टकर मोर्चा किस तरह का आंदोलन कर रहा है? जल्द से जल्द प्रशासन के प्रयास से आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement