मालदा: जिला प्रशासनिक भवन के आसपास बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने के बाद अब मालदा मेडिकल कॉलेज के आसपास पनपे अवैध निर्माण पर प्रशासन की नजर पड़ी है. सोमवार को मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने 72 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज के आसपास 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध निर्माणों को हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया. बैठक में अवैध निर्माण के मुद्दे को रखकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जिला प्रशासन के हस्तक्षेप की मांग की.
मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल व अधीक्षक डा. अमित दां,उपाधीक्षक डा. ज्योतिष दास एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य एवं पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने राष्ट्रीय राजमार्ग व नगरपालिका के नाले पर बने अवैध निर्माण का जायजा लिया.
इसी दौरान जिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को अगले तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसा नहीं होने बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी. मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल व अधीक्षक डा. अमित दां ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चारों तरफ अवैध झोपड़ियां है. नाले पर घर व शौचालय बनाये गये हैं. जिला प्रशासन ने इन अवैध कब्जे को हटाने की पहल की है. अतिक्रमण करने वालों को तीन दिनों के अंदर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा मुर्दाघर को तोड़कर कचरा फेंकने के लिए डम्पिंग ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पूजा के बाद मदर व चाइल्ड हब बनाने का निर्णय लिया गया है. मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण हटाने का काम सही तरह से हुआ या नहीं इसके आकलन को आगामी 9 अगस्त को जिला प्रशासन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक करेगी.