27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में विवाह समारोह शोक में हुआ तब्दील, बारात रवाना होने से पहले दूल्हे की मौत

मालदा. बारात निकलने वाली थी. वरपक्ष में उल्लास था. इसी बीच साउंड सिस्टम में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जैसे ही दूल्हे मासिदुर रहमान उर्फ हबू (20) ने तार को छुआ वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया. बड़े भाई ने छोटे भाई को उसे बचाना चाहा, लेकिन वह भी बिजली की […]

मालदा. बारात निकलने वाली थी. वरपक्ष में उल्लास था. इसी बीच साउंड सिस्टम में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जैसे ही दूल्हे मासिदुर रहमान उर्फ हबू (20) ने तार को छुआ वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया. बड़े भाई ने छोटे भाई को उसे बचाना चाहा, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गये. फिर तीसरे व्यक्ति ने दोनों को बांस से धकेलकर अलग किया. दोनों को निकटवर्ती ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. दूल्हे हबू को बचाया नहीं जा सका, जबकि बड़े भाई सलाम शेख (26) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस तरह की हृदयविदारक घटना मालदा जिले के कालियाचक थानांतर्गत मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के वनकुल गांव में घटी है. देखते-देखते हबू के परिवार में खुशी की जगह मातम ने ले ली. परिजन से लेकर पड़ोसी तक बिलखने लगे.

मासिदुर रहमान की बारात सोमवार की सुबह 11 बजे रवाना होने वाली थी. सुबह 10 बजे के करीब डीजे सिस्टम बरामदे में बज रहा था. उसी को हटाने के लिये हबू गये थे कि यह हादसा हो गया. यह बारात बांगीटोला ग्राम पंचायत अंतर्गत सिंहपाड़ा जाने वाली थी. दूल्हे की इस आकस्मिक मौत की सूचना मिलने पर दुल्हन बेहोश हो गई. वहां के परिवार में भी शोक का माहौल है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस तरह का हादसा हो जायेगा जबकि बारात की अगवानी के लिये सारी तैयारियां पूरी हो गयी थीं.

उधर, दूल्हे के घरवालों ने इस हादसे के लिये साउंड सिस्टम वाले को दोष देते हुए अपना रोष जताया. हबू के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि साउंट सिस्टम वाले ने एक प्लग को ऑन कर रखा था जिससे यह दुघर्टना घटी. उधर, मोथाबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें