इस दौरान संवाददातओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इलाके के सांसद विजय सिंह के परिवारवालों की खोज-खबर रख रहे हैं. लेकिन पुलिस भाजपा नेताओं को गांव में आने से रोक रही है.
पुलिस की भूमिका पर उन्होंने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा शांतप्रिय आंदोलन के पक्षधर है. प्रताप बनर्जी के साथ विधायक मनोज टिग्गा, राज्य सचिव राजू बनर्जी, जिला महासचिव सुरजीत सेन, इस्लमपुर के टाउन अध्यक्ष सौम्यरूप मंडल समेत भाजपा के कई नेता व समर्थक उपस्थित थे.