Advertisement
जंगली हाथी ने मचायी तबाही, कई घर तोड़े
जलपाईगुड़ी : एक जंगली हाथी ने बुधवार को पूरी रात डुवार्स के नागराकाटा अंतर्गत सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत इलाके में तबाही मचायी. हाथी ने इलाके के दो प्राइमरी स्कूल, एक एसएसके और 16 घरों को तहसनहस कर दिया. इस घटना से इलाके में आतंक फैल गया है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी […]
जलपाईगुड़ी : एक जंगली हाथी ने बुधवार को पूरी रात डुवार्स के नागराकाटा अंतर्गत सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत इलाके में तबाही मचायी. हाथी ने इलाके के दो प्राइमरी स्कूल, एक एसएसके और 16 घरों को तहसनहस कर दिया. इस घटना से इलाके में आतंक फैल गया है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी ने सुलकापाड़ा इलाके के सुखानी बस्ती प्राइमरी स्कूल, सुखानी बस्ती एसएसके को क्षतिग्रस्त किया. इसके अलावा, सुखानी बस्ती मौजा की नागराकाटा बस्ती के आठ घरों और हजारीपाड़ा के चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दूसरी ओर, सुलकापाड़ा के खयेरबाड़ी में हाथी ने एक प्राइमरी स्कूल के कमरे को दीवार तोड़ दिया. पांच ग्रिल समेत पांच खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खयेरबाड़ी में हाथी ने कुल चार घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था. वह बुधवार रात करीब आठ बजे जलढाका नदी पार कर बैटरी से संचालित फेंसिंग तार को तोड़ कर पहले सुखानी बस्ती मौजे के नागराकाटा बस्ती में घुसा. वहां पर तांडव मचाते हुए उसने एक एसएसके सेंटर व आठ घरों को तोड़ा.
स्थानीय लोगों के खदेड़े जाने के बाद उसने वहां से सुखानी बस्ती प्राइमरी स्कूल की तरफ जाकर स्कूल समेत दो घरों को क्षतिग्रस्त किया. वह रात करीब 12 बजे सुलकापाड़ा के खयेरबाड़ी में पहुंचा. यहां पर उसने चार घर तोड़े. खयेरबाड़ी से गोरूमारा जंगल जाने के क्रम में तड़के चार बजे खयेरबाड़ी स्टेट प्लान प्राइमरी स्कूल की पांच खिड़कियों को तोड़ कर हाथी जलढाका नदी पार कर गोरूमारा जंगल में घुस गया.
प्रभावित परिवारों ने की मुआवजे की मांगइधर, हाथी के तांडव से क्षतिग्रस्त परिवारों ने क्षतिपूर्ति की मांग की है. वन विभाग ने क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement