सिलीगुड़ी. ‘रक्तदान महादान’ के नारे के साथ सामाजिक संस्था नागरिक जागरूकता मंच (एनजेएम) द्वारा शहर के एस.एफ. रोड स्थित सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सवेरे से ही शिविर में रक्तदाताओं की अच्छी उपस्थिति रही. शिविर में कुल 403 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
तराई लायंस ब्लड बैंक और सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर के आयोजन में एनजेएम के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का भरपूर योगदान रहा. शिविर में उपस्थित गणमान्य लोगों में समाजसेवी विष्णु केडिया, तराई लायंस ब्लड बैंक के अनिल बंसल, सुजीत बिहानी, रोटरी ब्लड बैंक के डॉ. नागेश्वर प्रसाद, अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे. एनजेएम की ओर से बताया गया कि 26 जून को विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया था.
संगठन की ओर से समाज में व्याप्त इस बुराई के उन्मूलन के साथ-साथ युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. एनजेएम के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने शिविर की सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. निकट भविष्य में एनजेएम द्वारा एक मेगा रक्तदान शिविर भी आयोजित करने की योजना है.