सिलीगुड़ी. भाषा विवाद को लेकर दार्जिलिंग में भड़की हिंसा के बाद आतंकित सैलानियों का पहाड़ छोड़ने का सिलसिला कल यानी गुरुवार से ही लगातार जारी है. पहाड़ छोड़ चुके देशी-विदेशी सैलानियों को आज सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी जंक्शन, तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस, बिहार बस स्टैंड, एनजेपी जंक्शन में काफी परेशान होते देखा गया. परेशान सैलानियों को […]
सिलीगुड़ी. भाषा विवाद को लेकर दार्जिलिंग में भड़की हिंसा के बाद आतंकित सैलानियों का पहाड़ छोड़ने का सिलसिला कल यानी गुरुवार से ही लगातार जारी है. पहाड़ छोड़ चुके देशी-विदेशी सैलानियों को आज सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी जंक्शन, तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस, बिहार बस स्टैंड, एनजेपी जंक्शन में काफी परेशान होते देखा गया. परेशान सैलानियों को परेशानी से बचाने के लिए सरकारी अमला व तणमूल कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी सैलानियों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया. इसके तहत भाजपा की सिलीगुड़ी की एक नंबर मंडल इकाई के बैनर तले सिलीगुड़ी जंक्शन के नजदीक हिलकार्ट रोड के बिहार बस स्टैंड पर सहायता केंद्र लगाया गया.
यह सहायता केंद्र भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सचिव कन्हैया पाठक के अगुवायी में लगाया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने परेशान सैलानियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सही मार्ग दर्शन कराया. साथ ही सैलानियों से मनमाना भाड़ा वसूलने वाले वाहन चालकों को भी सतर्क किया और चालकों को उचित भाड़ा लेने पर मजबूर किया. सहायता केंद्र में आनेवाले सभी सैलानियों को पानी भी पिलाया गया.
यह सहायता केंद्र सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला. इसे लेकर श्री पाठक का कहना है कि सैलानियों के सहयोग के लिए भाजपा हमेशा तत्पर है और रहेगी. सहायता केंद्र में मौजूद एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय, भाजपा के एक नंबर मंडल अध्यक्ष पंकज साहा, सचिव सरीफ चंद्र यादव, रोहित शर्मा, मनोज शर्मा, अनिर्वान दत्त व अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सैलानियों का भरपूर ख्याल रखा.