हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत राज्य सचिवालय नबान्न के पास शरत चटर्जी रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर पांच युवती सहित कुल 11 लोगों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस होटल में ‘ओयो रूम’ किराये पर दिया जाता था. युवक और युवतियों की यहां भीड़ जुटती थी. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी. खबर पाकर शुक्रवार दोपहर पुलिस होटल में पहुंची और 11 को हिरासत में ले लिया. स्थानीय युवक नौशाद अली ने बताया कि दो साल पहले भी इस होटल में सेक्स रैकेट चलाया जाता था. पुलिस से शिकायत करने पर बंद हो गया था, लेकिन होटल मालिक ने कुछ कमरे को ‘ओयो’ के तहत किराये पर देने लगा. रोजाना युवक और युवतियों की भीड़ होने से लोगों ने फिर से पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है