वन विभाग के विशेषज्ञ पकड़ कर ले गये बोलपुर. सरकारी अस्पताल में विषाक्त सांप मिलने से खलबली मच गयी. बीरभूम जिले के बोलपुर महकमा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में विषाक्त सांप मिलने से दहशत फैल गयी. ऑपरेशन के लिए पहुंचे चिकित्सक व नर्स के अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर बोलपुर वन विभाग के विशेषज्ञ वहां पहुंचे और उस सांप को पकड़ कर ले गये. घटना से अस्पताल की सुरक्षा पर वहां के रोगियों व परिजनों ने सवाल उठाये हैं. सरकारी महकमा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में जहरीला सांप देख कर वहां का प्रबंधन भी सकते में है. आखिर वन विभाग के विशेषज्ञ अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे और किसी तरह जहरीले सांप को पकड़ कर कब्जे में किया. डॉक्टरों व मरीजों के एक वर्ग की शिकायत है कि अस्पताल में चूहों का उत्पात बहुत है. इसलिए सांप आने लगे हैं. उधर, अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से जहरीले सांप के मिलने के बाद मरीज, डॉक्टर व चिकित्साकर्मी डरे हुए हैं. हालांकि बाद में सांप को पकड़ कर वनकर्मी ले गये और जंगल में में छोड़ दिया. अस्पताल में सांप मिलने और उससे वहां की सुरक्षा पर उठे सवाल को लेकर पूछने पर प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बोलपुर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मिला विषाक्त सांप
सरकारी अस्पताल में विषाक्त सांप मिलने से खलबली मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement