17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सरकारी व निजी अस्पतालों में बंद रहेंगे ओपीडी, बढ़ेगी मरीजों की परेशानी

चिकित्सकों के संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ की ओर से निर्णय लिया गया है कि बुधवार को राज्यभर में सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जायेगा.

‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ ने किया है बंद का एलान

सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे आउटडोर विभाग

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर अब सीनियर डॉक्टरों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. चिकित्सकों के संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ की ओर से निर्णय लिया गया है कि बुधवार को राज्यभर में सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जायेगा. संगठन के संयुक्त संयोजक डॉ पुण्यब्रत गुण और डॉ हीरालाल कोनार ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि ””ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ चिकित्सकों का बहुत बड़ा संगठन हैं. जिसमें सभी सरकारी व निजी अस्पताल के जाने- माने व सीनियर डॉक्टर्स शामिल हैं. चिकित्सकों के इस संगठन ने बुधवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आउटडोर सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है. संगठन के संयुक्त संयोजक डॉ पुण्यब्रत गुण ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजी कर कांड में जांच प्रक्रिया गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. डॉ गुण ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार रूम में महिला चिकित्सक की रेप व हत्या की गयी थी.

घटनास्थल पर सबूतों को मिटाने के लिए सेमिनार कक्ष के पास स्थित दूसरे कमरे को मरम्मत के नाम पर तोड़ा जा रहा है. डॉक्टर ने आरोप लगाया कि सबूतों से छेड़छाड़ के लिए ऐसा किया जा रहा है. सीबीआइ को केस सौंपे जाने से पहले ही सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. इस वजह से बुधवार सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक सरकारी व निजी अस्पतालों में आउटडोर बंद रखे जायेंगे. डॉक्टर ने कहा कि हम चिकित्सकों के इस कदम से लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में आम आम लोगों से माफी मांगते हैं. पर हड़ताल पर जाने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. आशा है कि लोग समझेंगे कि हम यह कठिन निर्णय लेने के लिए क्यों मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें