कोलकाता. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले में आरोपी माणिक भट्टाचार्य ने कलकत्ता हाइकोर्ट में आवेदन जमा कर अपने अधिवक्ता से एकांत में बातचीत करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था, जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार लिया है. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने कहा कि माणिक भट्टाचार्य निचली अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान अपने अधिवक्ता से अलग से बातचीत कर सकते हैं. बातचीत के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया गया है. हालांकि, हाइकोर्ट ने कहा है कि इस दौरान एक इडी अधिकारी व एक कोर्ट ऑफिसर भी वहां मौजूद रहेंगे. लेकिन वह उनसे थोड़ी दूरी पर रहेंगे. वहीं, इडी के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ बहुत जल्द चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उधर, माणिक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में कहा कि वह यह प्रमाणित कर देंगे कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाये गये हैं, सब गलत है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्होंने जेल से ही पत्र लिखा है. मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है