18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

WB Lok Sabha Election : कूचबिहार में जगह-जगह पथराव-बमबारी और हंगामा,चुनाव आयोग काे मिली 383 से अधिक शिकायतें

WB Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting : पश्चिम बंगाल में लोक सभा की तीन सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के तहत उत्तर बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में आज मतदान हो रहा है. वहां कुल 56,26,108 मतदाता 37 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिये जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ ...

लाइव अपडेट

वोटर कार्ड लेकर वोट डालने आया शख्स ने जब सुना 'मर गए आप'

सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड स्थित वाल्मिकी विद्यापीठ स्कूल में घटी. स्थानीय निवासी गोबिंद राय शुक्रवार को बूथ संख्या 236 पर मतदान करने आये. जब वह लाइन में खड़े होकर बूथ में दाखिल हुए तो पता चला कि उनका नाम सूची में नहीं है क्योंकि उनकी मृत्यु हाे चुकी है.

दोपहर 3 बजे तक बंगाल की तीन सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों- अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में दोपहर तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ.दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी में सबसे ज्यादा वोट पड़े. इस सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई है. सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी के राजगंज में अब तक सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

दोपहर 3 बजे तक बंगाल की तीन सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों- अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में दोपहर तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ.दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी में सबसे ज्यादा वोट पड़े. इस सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई है. सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी के राजगंज में अब तक सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

बूथ के सामने बीजेपी विधायक शिखा को पुलिस ने रोका, हंगामा जारी

पहले चरण के मतदान में उत्तर बंगाल के कई जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कूचबिहार में सुबह से ही गर्मी है. जिले के विभिन्न हिस्सों से ताजा बम बरामद किये गये. जलपाईगुड़ी भी इसमें पीछे नहीं है. पुलिस पर महामंदा गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र के सामने बीजेपी विधायक शिखा चटर्जी को रोकने का आरोप है. उनकी कार को भी रोकने का आरोप है.

कूचबिहार के तृणमूल उम्मीदवार का केंद्रीय बलों से झगड़ा
कूचबिहार के सीताई में तृणमूल उम्मीदवार जगदीशचंद्र वर्मा बसुनिया की केंद्रीय बलों से झड़प हो गई. तृणमूल ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ अधिकारी जगदीश को एक बूथ पर जाने से रोक रहे थे.

तीन लोस सीट पर सुबह 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल के तीन केंद्रों पर दोपहर 1 बजे तक कुल 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक कूचबिहार में 50.69 फीसदी, अलीपुरद्वार में 51.58 फीसदी और जलपाईगुड़ी में 50.65 फीसदी मतदान हुआ है. जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के तहत मेखलीगंज में विधानसभा के अनुसार सबसे कम मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक 42.70 फीसदी मतदान हुआ. जलपाईगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र में मैनागुड़ी को सबसे अधिक वोट शेयर मिला 54.68 प्रतिशत.

चुनाव आयोग काे मिली 383 से अधिक शिकायतें
अब तक कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 कुल 383 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. इनमें से 195 शिकायतों का आयोग द्वारा निपटारा कर दिया गया है. बीजेपी ने 9, तृणमूल ने 9 और सीपीएम ने एक समूह के तौर पर शिकायत दर्ज कराई.

चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय से मांगी रिपोर्ट

112 कंपनी फोर्स, कूचबिहार में इतनी हिंसा क्यों? चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय से मांगी रिपोर्ट .

अलीपुरद्वार में 200 से अधिक बूथों पर ईवीएम खराब
अलीपुरद्वार में 200 से अधिक बूथों पर ईवीएम खराब हैं. वोटिंग में देरी हो रही है. कई लोग घर चले गए हैं. जिला तृणमूल कांग्रेस नेता सौरभ चक्रवर्ती ने ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जतायी है.

शीतलकुची में मतदाता पर हमला, तृणमूल पर लगा आरोप

शाीतलकुची में वोट देने पहुंचे मतदाता पर अचानक किसी ने हमला कर दिया. हालांकि हमला का आरोप तृणमूल पर लगा है. वहीं कूचबिहार के फोलिमारी में बूथ के पास ताजा बम मिला. बूथ के 200 मीटर के दायरे में 9 ताजा बम मिले. बीजेपी ने तृणमूल पर बमबारी करने का आरोप लगाया है़.

बीजेपी ने तृणमूल पर बूथ पर कब्जा करने का लगाया आरोप
कूचबिहार के नटबारी विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर इलाके के बूथ संख्या 236 पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी की ओर से ऐसी शिकायत आई है . उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ पर कब्जा करने के लिए सुबह से ही तृणमूल कार्यकर्ता जुटे थे. तृणमूल ने शिकायत स्वीकार नहीं की.

तीन लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान
जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के तीन केंद्रों पर सुबह 11 बजे तक कुल मिलाकर 32 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से भी यही रिपोर्ट दी गई है. वोटिंग दर में अलीपुरद्वार पहले स्थान पर है. यहां 35.20 फीसदी वोटिंग हुई. उसके बाद कूचबिहार है. यहां 33.63 फीसदी मतदान हुआ. जलपाईगुड़ी में 31.94 फीसदी वोटिंग.

उत्तर बंगाल के चुनाव पर राज्यपाल पिसरुम से रख रहें नजर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पिसरूम से उत्तर बंगाल में हो रही वोटिंग पर नजर रखें हुए है. सुबह से ही एक के बाद एक शिकायतें आ रही हैं वह इसे आयोग को भेज रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें कूचबिहार से मिली हैं. राज्यपाल के शब्दों में, निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है.

तीन लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान
जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के तीन केंद्रों पर सुबह 11 बजे तक कुल मिलाकर 32 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से भी यही रिपोर्ट दी गई है. वोटिंग दर में अलीपुरद्वार पहले स्थान पर है. यहां 35.20 फीसदी वोटिंग हुई. उसके बाद कूचबिहार है. यहां 33.63 फीसदी मतदान हुआ. जलपाईगुड़ी में 31.94 फीसदी वोटिंग.

चुनाव आयोग के पास पहुंची 151 से अधिक शिकायतें
चुनाव के पहले तीन घंटों में चुनाव आयोग के पास कई शिकायतें पहुंची है. सुबह 10 बजे तक चुनाव आयोग को 151 शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं.

जलपाईगुड़ी में भाजपा बूथ कार्यालय में तृणमूल उम्मीदवार
जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी में तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय बीजेपी के बूथ कार्यालय गए. वह धूपगुड़ी के विधायक भी हैं. बूथ कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस संदर्भ में निर्मल ने कहा, यह शिष्टाचार का मामला है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, जलपाईगुड़ी ने शिष्टाचार की राजनीति बार-बार देखी है.

जलपाईगुड़ी के तृणमूल प्रत्याशी ने किया मतदान
जलपाईगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने धूपगुड़ी में मतदान किया.

सुबह 9 बजे तक बंगाल में हुआ इतने प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जारी आंकड़ो में कूचबिहार में 15.26 %, अलीपुरद्वार में 15.91 % और जलपाईगुड़ी में 14.13 % मतदान हुआ है.

टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के उपर मारपीट का आरोप लगाया

कूचबिहार के सीतलकुची से मारपीट की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सीतलकुची के छोटो सालबरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं से मारपीट की सूचना मिल रही है. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट का आरोप बीजेपी के उपर लगाया है. उन्होंने बीजेपी पर वोटरों को धमकाने का आरोप भी लगाया.

बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर हुआ हमला

बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी बूथ अध्यक्ष का सिर फट गया है. यह घटना कूचबिहार में चंदामारी की है. गंभीर हालत में बीजेपी अध्यक्ष को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

कूचबिहार में टीएमसी ने बीजेपी के उपर लगाया बड़ा मारपीट का आरोप

कूचबिहार के भेटागुरी ब्लॉक में टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के उपर मारपीट का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि उनके ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मारपीट की गई है. घायल टीएमसी ब्लॉक प्रमुख का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कूचबिहार में टीएमसी ने बीजेपी के उपर लगाया बड़ा मारपीट का आरोप

कूचबिहार के भेटागुरी ब्लॉक में टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के उपर मारपीट का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि उनके ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मारपीट की गई है. घायल टीएमसी ब्लॉक प्रमुख का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीजेपी का बूथ कार्यालय जला दिया गया

सिलीगुड़ी के निकट जलपाईगुड़ी लोकसभा अंतर्गत डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के वल्हवासा चौराहे पर उपद्रवियों ने भाजपा बूथ कार्यालय संख्या 86 को जला दिया.

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया पोलिंग एजेंट के 'अपहरण' का आरोप

कूचबिहार के दिनहाटा में बूथ से बीजेपी के पोलिंग एजेंट का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि शुकारुरकुट्टी के कुर्शरहाट में बूथ संख्या 221 के सामने से भाजपा के पोलिंग एजेंट विश्वनाथ पाल का तृणमूल बाइक भानी ने अपहरण कर लिया.

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया पोलिंग एजेंट के 'अपहरण' का आरोप

कूचबिहार के दिनहाटा में बूथ से बीजेपी के पोलिंग एजेंट का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि शुकारुरकुट्टी के कुर्शरहाट में बूथ संख्या 221 के सामने से भाजपा के पोलिंग एजेंट विश्वनाथ पाल का तृणमूल बाइक भानी ने अपहरण कर लिया.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

आज से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में आज तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों में कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान शुरू हो गया है.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

आज से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में आज तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों में कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें